 
                  भूपेंद्र हुड्डा का अर्जुन सिंह को लीगल नोटिस. दावा किया था – ‘कुर्सी बचाने के लिए हर महीने सोनिया गांधी को 500 करोड़ भेजते थे हुड्डा’
Chandigarh : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री Bhupinder Singh Hooda ने पश्चिम बंगाल के पूर्व बीजेपी सांसद Arjun Singh को मानहानि का नोटिस भेजा है. ये नोटिस अर्जुन सिंह के उस बयान के जवाब में है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि हुड्डा को अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए Sonia Gandhi को हर महीने 500 करोड़ रुपये भेजने पड़ते थे. हुड्डा ने इस बयान को झूठा और अपमानजनक बताते हुए पूर्व MP को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है.
कहां से शुरू हुआ विवाद?

Arjun Singh के आरोप – 8 जुलाई 2025 को पश्चिम बंगाल में एक प्रेस वार्ता के भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने कहा था कि, “हरियाणा में कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री थे, भूपेंद्र हुड्डा. एक दिन मैं उनसे मिलने गया था. उन्होंने मुझसे कहा कि अगर वह हर महीने की 30 तारीख को सोनिया गांधी को 500 करोड़ रुपये नहीं भेजेंगे, तो उनकी नौकरी चली जाएगी”. यहां नौकरी से मतलब हुड्डा की मुख्यमंत्री की कुर्सी से है.
पूर्व सीएम हुड्डा का जवाब – अर्जुन सिंह को भेजे लीगस नोटिस में हुड्डा ने कहा कि, “ये बयान पूरी तरह झूठा और निराधार है. वह अर्जुन सिंह से कभी मिले ही नहीं. भाजपा नेता का ये दावा मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है, जो दशकों तक जनसेवा करके मैने बनाई है”.
7 दिन में मांफी की मांग

पूर्व सीएम Bhupinder Hooda ने नोटिस के जवाब में सात दिनों के अंदर मांफी की मांग की है. साथ ही अर्जुन सिंह के बयान को सभी Media Platforms से हटाने की मांग भी की है. अगर बीजेपी नेता ऐसा नहीं करते तो कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी हुड्डा की तरफ से दी गई है. पूर्व CM की ओर से यह लीगल नोटिस Supreme Court के वकील शिव भटनागर और युवराज नंदल ने भेजा है.
बयान से छवि को नुकसान
दरअसल BJP नेता अर्जुन सिंह का बयान कुछ National News Agency और Media Platforms की तरफ से तेजी से प्रसारित किया गया था. यहां तक कि X Posts पर भी इस बयान की खूब चर्चा हुई थी जिससे हुड्डा की छवि को काफी नुकसान पहुंचा था. इस मामले ने Haryana Politics में भी काफी हलचल मचा दी थी. अब अगर अर्जुन सिंह 7 दिनों में माफी नहीं मांगते हैं तो यकीनन एक नई कानूनी लड़ाई शुरू हो सकती है.

 
         
         
        