India-Pak Update: जब से पहलगाम में आतंकी हमला हुआ उसके बाद से भारत-पाकिस्तान, दोनों ही देशों में हलचल तेज है. इस बीच ख़बर आई है कि PoK में इमरजेंसी जैसे हालात दिखने लगे हैं.दरअसल PoK में पर्यटकों को बैन कर दिया गया है साथ ही साथ मदरसों, होटल और गेस्ट हाउस में पाकिस्तान की सेना ने कब्जा जमा लिया है.PoK में हलचल भारत की ओर से पाकिस्तान पर होने वाले हमले की आशंका के कारण देखी जा रही है. ख़बरें तो ऐसी भी आ रही है PoK में जल्द आपातकाल मतलब इमरजेंसी लागू की जा सकती है.
