जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा हादसा हो गया है. श्रीनगर में डल झील में शिकारा पलट गया है. शिकारा पलटने के कारण कई पर्यटक झील में गिर गए हैं.घटना स्थल से सामने आई तस्वीरों में कई पर्यटक नज़र आए हैं. स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव दल पीड़ितों को रेस्क्यू कर रहे हैं.शिकारा के पलटने का शुरुआती कारण तेज हवा को बताया जा रहा है.
