Break Dance Ride (Demo Pic)
यूपी के फिरोजाबाद के भुजरिया मेले में ब्रेक डांस झूले से गिरकर युवक घायल, कर्मचारियों की लापरवाही आई सामने. आखिर आपकी सुरक्षा किसके हाथ.?
संवाददाता – मुकेश कुमार बघेल, फिरोजाबाद
Firozabad : अगर आप मेले में जाकर झूला झूलने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है… क्योकि ये शौक आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. फिरोजाबाद शहर के सुहाग नगर में आयोजित भुजरिया मेला सोमवार देर शाम एक दुखद हादसे का गवाह बना. करीब साढ़े सात बजे मेला परिसर में ब्रेक डांस झूले से एक गगन नाम का युवक गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे के पीछे झूला कर्मचारियों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
युवक की हालत गंभीर

जानकारी के अनुसार गगन अपने दोस्तों के साथ मेला में झूला झूलने गया था… ब्रेक डांस झूले पर सवारी के दौरान वह अचानक नीचे गिर पड़ा जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के समय मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत को अत्यंत नाजुक बताया और उसे बेहतर इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया.
लापरवाही बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झूला कर्मचारियों ने सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जिसके कारण यह हादसा हुआ… बताया जा रहा है कि झूले की सेफ्टी बेल्ट ठीक तरह से नहीं बांधी गई थी, और कर्मचारियों ने सवारी शुरू करने से पहले जरूरी जांच भी नहीं की. इस लापरवाही ने गगन की जान को जोखिम में डाल दिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और झूला संचालकों व कर्मचारियों की लापरवाही की गहन तफ्तीश कर रही है.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
Firozabad की इस घटना से स्थानीय और मेले में आए लोगों में गुस्सा है. उन्होने आयोजकों से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है. यह हादसा मेले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है. भुजरिया मेला हर साल बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित करता है लेकिन इस तरह की लापरवाही ना केवल आगंतुकों की जान को खतरे में डालती है, बल्कि आयोजकों की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाती है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
