 
                  Boxing World Cup 2025. 30 जून से शुरू होने जा रहा बॉक्सिंग वर्ल्ड कप टूर्नामेंट. महिला वर्ग में 9, पुरुष वर्ग में 7 खिलाड़ी हरियाणा से. कुल 4 प्लेयर अन्य राज्यों से.
Chandigarh : बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) ने कजाकिस्तान में 30 जून से 7 जुलाई 2025 तक होने वाले World Boxing Cup के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. पुरुष और महिला वर्ग के 10-10 भारवर्ग में भारत हिस्सा लेगा. 20 सदस्यीय भारतीय टीम में 16 खिलाड़ी हरियाणा से हैं जो Boxing में राज्य की मजबूत स्थिति को दर्शाता है.
हरियाणा से महिला वर्ग में 9 खिलाड़ी

खास बात ये है कि महिला टीम की 10 में से 9 खिलाड़ी सिर्फ हरियाणा से हैं. इनमें…
- भिवानी की जैस्मिन लंबोरिया, नुपुर श्योराण, पूजा रानी बोहरा, साक्षी ढांडा
- रोहतक की मीनाक्षी हुड्डा, मुस्कान बैनीवाल, अनामिका हुड्डा
- चरखी दादरी की नीरज फौगाट और संजू शामिल हैं.
- सनमाचा चानू इकलौती गैर-हरियाणवी खिलाड़ी हैं जो मणिपुर से हैं.
हरियाणा से पुरुष वर्ग में 7 खिलाड़ी

पुरुष टीम में हरियाणा का ही दबदबा कायम हैं… इनमें 7 खिलाड़ी हरियाणा से हैं.
- झज्जर के हितेश गुलिया
- भिवानी के सचिन सिवाच जूनियर
- मिताथल के जुगनू अहलावत
- चरखी दादरी के लक्ष्य चाहर
- हिसार के नरेंद्र बेरवाल
- विशाल वालिया और
- मनीष राठौर शामिल हैं.
अन्य खिलाड़ियों में अभिनाश जामवाल, जादूमणि सिंह और निखिल दूबे दूसरे राज्यों से हैं.
Brazil में रहा था शानदार प्रदर्शन

मार्च 2025 में ब्राजील में हुए World Boxing Cup के पहले चरण में भारत ने 6 मेडल जीते थे. हरियाणा के हितेश गुलिया ने Gold Medal, अभिनाश जामवाल ने Silver Medal और जादूमणि सिंह, मनीष राठौर, सचिन सिवाच और विशाल ने Bronze Medal हासिल किए थे. अब कजाकिस्तान में होने वाला यह टूर्नामेंट Ranking Points के लिए महत्वपूर्ण है, जो World Boxing Cup Finals के लिए क्वालिफिकेशन तय करेगा. भारतीय टीम, खासकर हरियाणा के खिलाड़ी इस आयोजन में Medal Tally बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

 
         
         
        