 
                  जिस Boxer Vijender Singh अपनी बॉक्सिंग से छोड़ी दुनिया पर छाप, उसकी पत्नी को ज़रा-ज़रा सी बात पर क्यों लगता है डर?
Vrindavan : हरियाणा के भिवानी जिले से निकल कर देश ही नहीं पूरी दुनिया पर अपनी बॉक्सिंग की छाप छोड़ने वाले मशहूर Boxer Vijender Singh को भला कौन नहीं जानता. अपने दबंग अंदाज़ और बॉक्सिंग स्टाइल के लिए वो बॉलीवुड के सितारों में भी अच्छे खासे पॉपुलर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस धाकड़ बॉक्सर की पत्नी को अजकल ज़रा-ज़रा सी बातों पर डर लगता है. इस बात का खुलासा परिवार ने खुद वृंदावन में किया है. दरअसल रविवार को Boxer Vijender Singh ने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए वृंदावन पहुंचे थे. जहां उन्होने सबसे पहले प्रेमानंद जी महाराज से उनकी सेहत के बारे में पूछा. जिसके जवाब में महाराज ने बताया कि वो पूरी तरह से ठीक और तंदुरुस्त हैं. इसके बाद बॉक्सर विजेंदर ने कहा कि मेरी पत्नी आपसे कुछ पूछना चाहती है. महाराज ने मुस्कुराते हुए कहा कि बिलकुल पूछो… Vijender Singh की पत्नी अर्चना सिंह ने कहा कि महाराज जी आजकल मुझे ज़रा-ज़रा सी बातों पर डर लगता है. कई बार डरने की कोई वजह भी नहीं होती, फिर भी मैं डर जाती हूं. ऐसा मेरे साथ क्यों हो रहा है.?
Boxer Vijender Singh को प्रेमानंद जी महाराज का सरल जवाब
अर्चना सिंह के सवाल सुनकर प्रेमानंद जी महाराज ने जवाब दिया कि हमारी नकारात्मक सोच जब बढ़ने लगती है तो डर हमारे मन में घर कर जाता है. हमें छोटी-छोटी बातों पर चिंता होने लगती है. इसको खत्म करने के लिए राधा-राधा नाम जप लिया करो. अगर राधा-राधा का नाम जपोगी तो आपकी सोच में जल्द परिवर्तन होने लगेगा. महाराज कहते हैं कि हमारी दोनों किडनियां खराब हैं, लेकिन हमारे अंदर नकारात्मक सोच बिलकुल भी नहीं है. इसलिए हम खुश रहते हैं और स्वस्थ्य लोगों जैसे दिखते हैं. अगर नकारात्मक सोच हमारे मन पर भारी पड़ने लगे तो हम खुश नहीं रह सकते. छोटी-छोटी बातों से परेशान हो जाते हैं. इसलिए राधा रानी का जप करती रहो. ये नाम ही हम सबको स्वस्थ रखेगा. इससे दसों दिशाएं आनंदमय हो जाएंगी.
पिता की मौत ने परिवार को तोड़ा

आपको बता दें Boxer Vijender Singh ने 17 May, 2011 को दिल्ली की रहने वाली अपनी पुरानी महिला मित्र अर्चना सिंह से शादी की थी जो कि पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. हमें ये भी बताते हुए दुख हो रहा है कि हाल ही में Olympian Medalist Boxer Vijender Singh के पिता महिपाल सिंह निधन हो गया था… वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. विजेंदर के पिता हरियाणा रोडवेज़ में बस ड्राइवर थे और साल 2019 में ही रिटायर हुए थे. इंटरनेशनल बॉक्सर विजेंदर मौकों पर बता चुके हैं कि उनकी कामयाबी के पीछे उनके पिता का बड़ा संघर्ष और योगदान रहा है. काफी मुश्किल हालातों का सामना करते हुए उन्होंने विजेंदर की परवरिश की थी. परिवार चलाने के लिए वे अक्सर ओवर टाइम भी किया करते थे. ताकि कुछ ज्यादा पैसे कमा सकें और वो परिवार के काम आ सकें. इसीलिए पिता की मौत के बाद से ही Boxer Vijender Singh और उनका परिवार काफी टूट चुका है.
कैसे Vijender Singh का सियासत से हुआ मोह भंग?
आपकी जानकारी के लिए बता दें Olympics में Bronze Medal जीतने वाले Boxer Vijender Singh फिल्मों से लेकर सियासत में भी अपनी किस्मत आज़मा चुके हैं. खिलाड़ी ने साल 2019 में Congress की सदस्यता ग्रहण की थी… वो अपने पहले ही चुनाव में दक्षिणी दिल्ली से मैदान में उतारे थे लेकिन BJP नेता Ramesh Bidhudi के सामने चुनाव हार गए थे. इसके बाद साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वे BJP में शामिल हो गए. मगर पार्टी ने उन्हे ना तो दिल्ली से टिकट दिया और ना ही Haryana से. इसके बाद जैसे उनका Politics से भी मोह भंग हो या. इसके बाद हाल ही में Boxer Vijender Singh बॉलीवुड Actor Salman Khan के साथ दो-दो हाथ करते नज़र आए… असल ज़िंदगी में नहीं, बल्कि पिछले साल आई उनकी फिल्म “किसी की भाई किसी की जान” में. और दर्शकों ने भी क्लाइमेक्स में आने वाले उनके छोटे से रोल को काफी पसंद किया था.

 
         
         
        