CM नायब सैनी से मिलने पहुंचे Boxer Vijender Singh… हर अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी के गांव में खेल एकेडमी खोलने का रखा प्रस्ताव. 2036 ओलिंपिक की तैयारियां तेज़.
Chandigarh : Olympian Boxer Vijender Singh ने हरियाणा के CM Nayab Singh Saini से 9 सितंबर 2025 को चंडीगढ़ में मुलाकात की… उनके साथ ओलंपियन बॉक्सर अखिल कुमार, जय भगवान और सरदारा सिंह भी मौजूद थे. BJP प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया की मौजूदगी में हुई इस बैठक में 2036 ओलिंपिक की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई. विजेंद्र ने हरियाणा को 2036 Olympics में अधिकतम मेडल जीतने के लिए अभी से रणनीति बनाने पर जोर दिया.
अर्जुन अवार्डी के गांवों में खेल एकेडमी

बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने CM Nayab Saini के प्रस्ताव रखा कि हर अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी के गांव में उनके खेल से संबंधित अकादमी स्थापित की जाए… इन अकादमियों में अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी स्थानीय और आसपास के बच्चों को प्रशिक्षण देंगे ताकि युवा प्रतिभाएं 2036 Olympics के लिए तैयार हो सकें. उदाहरण के लिए विजेंद्र के गांव भिवानी में बॉक्सिंग अकादमी स्थापित की जा सकती है. इस प्रस्ताव को CM नायब सैनी ने सकारात्मक रूप से लिया और इसे लागू करने पर विचार करने का आश्वासन दिया.
हरियाणा और 2036 ओलिंपिक का लक्ष्य
Vijender Singh ने कहा कि भारत 2036 Olympics की मेजबानी की दावेदारी पेश कर रहा है और हरियाणा इस अवसर का लाभ उठाकर मेडल तालिका में देश का नेतृत्व कर सकता है. उन्होंने जोर दिया कि अगर अभी से 10-12 साल के बच्चों को प्रशिक्षण देना शुरू किया जाए तो हरियाणा 36 मेडल तक जीत सकता है. CM Saini ने भी हरियाणा को खेलों का हब बनाने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूर्ण समर्थन का वादा किया.
दिल्ली सीएम से भी की थी मुलाकात

इससे पहले जून 2025 में विजेंद्र ने Delhi CM Rekha Gupta से मुलाकात की थी जहां उन्होंने महिलाओं के लिए आत्मरक्षा हेतु बॉक्सिंग प्रशिक्षण और दिल्ली से ओलंपिक मेडलिस्ट तैयार करने पर चर्चा की. Bhiwani से होने के नाते उन्होंने हरियाणा और दिल्ली में बॉक्सिंग को बढ़ावा देने की इच्छा जताई.
हरियाणा की 2036 ओलिंपिक तैयारियां

हरियाणा सरकार ने ‘मिशन ओलिंपिक-2036 विजयीभव’ योजना शुरू की है, जिसके तहत 20 करोड़ का विशेष बजट आवंटित किया गया है, जिसमें साल-दर-साल वृद्धि होगी. Sonipat के राई में मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में स्थापित हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देगी. 10-12 साल के बच्चों को खेल नर्सरियों से चुनकर विश्वविद्यालय में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. MDU रोहतक, CCS हिसार, GJU हिसार, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय जैसे पांच विश्वविद्यालयों में खेल उत्कृष्टता केंद्र खोले जाएंगे. Panchkula में खेल महाकुंभ जैसे आयोजनों के साथ-साथ मुक्केबाजी, कुश्ती, वॉलीबॉल और अन्य खेलों के लिए वार्षिक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.
