Bondi Beach आतंकी हमले ने ऑस्ट्रेलिया को दहला दिया
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित मशहूर बोंडी बीच (Bondi Beach)पर रविवार शाम हनुक्का समारोह के दौरान हुए आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया। इस अंधाधुंध गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये हमला ऑस्ट्रेलिया की हालिया इतिहास की सबसे घातक घटनाओं में से एक माना जा रहा है।

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा Bondi Beach
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 6:40 बजे दो हमलावर एक वाहन से उतरे और बोंडी पवेलियन के पास मौजूद भीड़ पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनते ही समुद्र तट और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और पूरे इलाके में चीख-पुकार का माहौल बन गया। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है, जिसमें एक आम नागरिक की बहादुरी दिखाई दे रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो व्यक्ति एक शूटर की ओर दौड़ता है, उससे भिड़ जाता है और हाथापाई के बाद उसकी शॉटगन छीन लेता है, जिससे कई लोगों की जान बच सकी।

एक हमलावर मौके पर ढेर
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई में एक हमलावर को मौके पर ही मार गिराया गया, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, मारे गए हमलावर की पहचान 24 वर्षीय नावीद अकरम के रूप में हुई है। हमले के बाद पूरे बोंडी बीच क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और जांच एजेंसियां हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही हैं।
Bondi Beach आतंकी हमले पर PM मोदी की सख्त प्रतिक्रिया
इस आतंकी घटना पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ये हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरी मानवता पर किया गया हमला है। पीएम मोदी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि इस कठिन समय में भारत, ऑस्ट्रेलिया के साथ मजबूती से खड़ा है।
एंथनी अल्बानीज़: ये है विनाशकारी आतंकी घटना
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने इस हमले को “विनाशकारी आतंकी घटना” करार दिया। उन्होंने कहा कि बोंडी बीच पर सामने आए दृश्य बेहद चौंकाने वाले और पीड़ादायक हैं। प्रधानमंत्री के अनुसार, ये हमला विशेष रूप से यहूदी ऑस्ट्रेलियाई समुदाय को निशाना बनाकर किया गया और ये एक खुला यहूदी-विरोधी (एंटी-सेमिटिक) कृत्य है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमले की निंदा
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस घटना की कड़ी निंदा की जा रही है। क़तर के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर इस हिंसक हमले की निंदा करते हुए कहा कि वो किसी भी तरह के आतंकवाद और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने की घटनाओं को पूरी तरह खारिज करता है। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी इस हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया और इसे बेहद भयावो बताया। इस हमले में यहूदी समुदाय के प्रमुख नेता आर्सेन ऑस्ट्रोव्स्की के घायल होने की भी पुष्टि हुई है, जिसकी जानकारी इज़राइल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी। बोंडी बीच की इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर दुनिया के सामने आतंकवाद के खतरनाक चेहरे को उजागर कर दिया है।
1 साल तक Anmol Bishnoi को Custody में नहीं ले सकेगी कोई भी Police या एजेंसी, कारण जानिए

