
ISI-backed Khalistani module busted in Punjab, 6 Held/Symbolic Image
Terror Module Busted in Punjab: खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का खुलासा.. 6 गिरफ्तार.. बिल्ला-मन्नू दे रहे थे कमांड
Punjab Police Busted Khalistani Terror Module: पंजाब पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मंगलवार (20 मई) को पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा के आतंकी मॉड्यूल को बेनकाब किया है। 17 मई को बटाला में शराब की एक दुकान पर बाइक सवार अज्ञात लोगों ने ग्रेनेड से हमला किया गया था… हालांकि वो ग्रेनेड फट नहीं पाया था। उसी मामले में पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और जब 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई तो आतंक के इस बहुत बड़े खेल का खुलासा हो गया।

एनकाउंटर.. गिरफ्तारी और खुलासे पर खुलासे
Punjab Police Busted Khalistani Terror Module: पंजाब पुलिस के मुताबिक पकड़े गए 6 लोग पाकिस्तान समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हैं। ये सभी 6 लोग BKI आतंकी मॉड्यूल के लिए काम कर रहे थे। प्रदेश के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि आतंकवादी Harvinder Singh Rinda के कहने पर मनिंदर बिल्ला और मन्नू अगवान Pakistan-backed Khalistani terror module को चला रहे थे। ग्रेनेड हमले के मामले में Punjab Police ने मन्नू अगवान के खिलाफ मामला दर्ज किया था। डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक पकड़े गए लोगों के नाम बरिंदर सिंह उर्फ साजन, जतिन कुमार उर्फ रोहन, अब्राहम उर्फ रोहित और सुनील कुमार हैं। सभी मूलरूप से शुकरपुरा के निवासी हैं। इन चारों को एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया है। इनमें से आरोपी जतिन एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोली से घायल हुआ है। इसके अलावा राहुल मसीह और सोहित को भी इस आतंकी मॉड्यूल केस में अरेस्ट किया गया है। राहुल और सोहित दोनों गुरदासपुर जिले के बटाला के निवासी हैं।

पाकिस्तान के बड़े मोहरे बिल्ला और मन्नू
Punjab Police Busted Khalistani Terror Module: गुरदासपुर जिले के एसएसपी सुहैल कासिम मीर के मुताबिक पकड़े गए लोग आतंकी नेटवर्क के अलग-अलग सब-मॉड्यूल का हिस्सा रहे हैं। इस मॉड्यूल का काम ग्रेनेड ऑपरेटर, लॉजिस्टिक सपोर्ट, फाइनेंशियल हैंडलर्स और शेल्टर देने का था। इसी मॉड्यूल ने बटाला में शराब की दुकान के बाहर ग्रेनेड फेंका था। जो फट नहीं पाया था। ग्रेनेड हमले के बाद आतंकी मन्नू अगवान ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों को पुर्तगाल में बैठे मनिंदर बिल्ला और बीकेआई मास्टरमाइंड मन्नू अगवान से सीधे निर्देश मिल रहे थे। मन्नू अगवान ने अमेरिका में BKI ऑपरेटिव और गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियान (Happy Pasiyan) की गिरफ्तारी के बाद संगठन का जिम्मा अपने हाथ में लिया है। हैप्पी बीकेआई (BKI) आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का प्रमुख सहयोगी रहा है।

आरोपी उगल रहे राज.. पाकिस्तान तो अब गया!
Punjab Police Busted Khalistani Terror Module: इस मामले में गिरफ्तार सभी 6 आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन बटाला में बीएनएस और यूएपीए की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से 30 बोर की एक पिस्तौल के साथ कई हथियार बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में पाकिस्तान की ISI से जुड़े बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं। 16 मई को NIA ने प्रतिबंधित आतंकी ग्रुप बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International) की गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए पंजाब में 15 जगहों पर छापेमारी की थी। NIA के मुताबिक गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर और कपूरथला जिलों में हुई छापेमारी में मोबाइल, डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों समेत कई आपत्तिजनक सामग्री मिली थी।
…………………………………………………………………………………………