SIR पर BJP-TMC में आर-पार… अवैध घुसपैठियों को लेकर जारी सियासी प्रहार… ममता दीदी बोलीं – ई ना चोलबे… बताई “बड़ी साजिश”… वो साजिश अब नंगी आँखों के सामने!
New Delhi : बिहार के बाद अब TMC की धरती पर ECI का ‘वोट-कटवा ऑपरेशन’ तेज हो गया है… जिसे लेकर एक बार फिर से राज्य की ममता सरकार और केंद्र सरकार आमने सामने हैं. घुसपैठियों के खिलाफ चलाए जा रहे सबसे बड़े ऑपरेशन को लेकर, TMC और BJP में लगातार तू-तू, मैं-मैं चल रही है. जहां ममता बनर्जी इसे बिना प्लानिंग के जल्दबाज़ी में लिया गया फैसला बता रही हैं तो वहीं बीजेपी इसे अवैध वोटरों को बचाने का तरीका बता रही है. हाल ही में चुनाव आयोग को SIR पर पुनर्विचार की चिट्ठी लिखने के बाद ममता ने फिर से SIR को “बड़ी साजिश” करार दिया है और कहा है – वो साजिश अब नंगी आँखों के सामने आ चुकी है.
अब तक SIR पर क्या हुआ?

- 14 लाख SIR फॉर्म हो गए “अनकलेक्टेबल” – मतलब ये वोटर या तो भूत बन चुके हैं, या कहीं और उड़ गए, या दो-दो जगह लिखे थे!
- सोमवार को ये नंबर था 10.33 लाख → सिर्फ 48 घंटे में 3.67 लाख का इजाफा!
- अफसर बोले – “ये तो ट्रेलर है, रोज बढ़ेगा स्कोर!
- बिहार चुनाव से पहले वहां भी SIR के नाम पर 62 लाख वोटर लिस्ट से गायब हो गए थे…
अब बंगाल में भी वही Script?
Bihar के बाद अब बंगाल में भी सर्वे शुरू हुआ तो TMC वाले चिल्ला रहे हैं – “ये वोटर लिस्ट नहीं, वोटर कटिंग मशीन है!” ममता बनर्जी ने पहले ही चेताया था – “ये SIR नहीं, BJP का सुपारी ऑपरेशन है!” अब हर दिन लाखों फॉर्म “मृत/स्थानांतरित” कैटेगरी में जा रहे हैं.
BLO की जान पर बन आई

- बंगाल में अब तक 3 BLO की मौत – काम का बोझ या कुछ और?
- केरल में तो 1 BLO ने दबाव में सुसाइड कर लिया
- पूरे देश में BLO रो रहे हैं – “हम डाटा कलेक्टर हैं या कब्र खोदने वाले?”
अफसरों का जवाब एकदम Cool
“अरे भाई, हम तो बस List साफ कर रहे हैं… गंदगी निकालोगे तो बदबू तो आएगी ना!” लेकिन TMC पूछ रही है – “गंदगी निकालते-निकालते पूरा Bengal ही साफ मत कर देना!”
बंगाल में सियासी तूफान… आगे क्या होगा?

- 31 दिसंबर 2025 तक Final List आएगी…
- अगर यही स्पीड रही तो बंगाल में 20-25 लाख वोट आसानी से कट सकते हैं
- 2026 विधानसभा चुनाव से पहले Voter Base में भयंकर सर्जरी!
कुल मिला कर ममता के राज्य West Bengal की सियासत में तूफान मचा हुआ है… जहां BJP बिहार जीत के बाद 2026 के लिए पश्चिम बंगाल को बड़ा Mission मान कर चल रही है तो वहीं Mamata Banerjee भी अपनी साख बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
https://www.khabrilal.digital/shaheedi-diwas-pm-modi-kurukshetra-haryana-guru-tegh-bahadur-ji-350th-martyrdom-day-shaheedi-diwas/
