
Ramchandra Jangra, BJP Leader
BJP Neta Ka Betuka Bayan. टूरिस्टों को ट्रेनिंग दी होती तो Pahalgam में इतने लोग नहीं मरते… ये क्या बोल गए बीजेपी सांसद.?
Bhiwani : Pahalgam Attack के बाद से बेतुके बयानों की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. खास बात ये है कि इस तरह के बेतुके बयान बहादुरों की रेस में सबसे आगे दौड़ भी खुद बीजेपी के नेता रहे हैं. जो रह-रह कर अपनी ही सरकार के लिए मुसीबत का पहाड़ खड़ा कर देते हें. अभी एमपी सरकार के मंत्री विजय शाह के बयानों पर डिबेट ठंडी भी नहीं हुई कि एक और बीजेपी नेता ने इसे चिंगारी दे दी है. हरियाणा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने अब पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित बयान दे दिया है. जांगड़ा ने कहा कि अपना सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगना का भाव और जोश नहीं था, इसलिए 26 लोग गोली का शिकार बने. रामचंद्र जांगड़ा इतने पर नहीं रुके… उन्होने आगे कहा कि पर्यटक हाथ जोड़कर मारे गए. अगर उन्होने पीएम योजना के तहत ट्रेनिंग ली होती तो उस दिन इतनी मौतें ना होतीं. बताइये… अब सांसद महोदय को कौन समझाए कि पहलगाम में उस वक्त घुम रहे आम नागरिक थे. उन्हे क्या पता था घुमने जाने से पहले ट्रेनिंग भी लेनी ज़रूरी होती है. वो कोई ट्रेंड सेना के जवान थोड़ी न थे जो आतंकियों को पटक-पटक कर मारते.
ट्रेनिंग ली होती तो आतंकी मारे जाते, टूरिस्ट बच जाते- जांगड़ा

दरअसल राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा शनिवार को भिवानी के पंचायत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होने कहा कि “PM Modi ने युवाओं में वीरता की भावना पैदा करने के लिए एक बहुत बड़ी योजना चलाई है. पहलगाम हमले के बाद पूरा देश ये महसूस कर रहा है कि अगर पीएम मोदी देश के युवाओं को जो ट्रेनिंग देना चाहते हैं, वो ट्रेनिंग अगर उस दिन पहलगाम गए यात्रियों के पास होती तो 3 आतंकवादी 26 लोगों को नहीं मार पाते”. जांगड़ा के मुताबिक “अगर यात्रियों के हाथ में लाठी डंडा या कुछ भी होता और वो चारों तरफ से आतंकवादियों की ओर दौड़ते तो शायद वो आतंकी 5-6 लोगों की ही जान ले पाते और खुद मारे जाते”. अब कोई भला मंत्री जी से पूछे कि महोदय आपने कितनी ट्रेनिंग ली है? आप तो सरकार में मंत्री हैं. सरकार भी आपकी ही है… क्यों नहीं पहले आप भी अग्निवीर योजना के तहत मोदी सरकार से ट्रेनिंग ले लेते? क्या पता कल को आप कहीं घूमने जाएं और वहां आपका सामना किसी आतंकवादी से हो जाए तो कम से कम आप भी 3-4 आतंकियों को तो अकेले ही निपटा देंगे.
बयान बहादुरों के पहले भी बिगड़े बोल

बीजेपी ने रामचंद्र जांगड़ा से पहले एमपी सरकार में मंत्री विजय शाह ने भी 11 मई को इंदौर में भारतीय सेना की colonel sophia qureshi को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है… बड़बोले शाह ने Operation Sindoor को लेकर कहा था कि “उन्होंने कपड़े उतारवा कर हमारे हिंदुओं को मारा है और मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी. उनके बचाव में उतरे एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी भावनाओं में ऐसे बह गए कि जबलपुर में कह डाला कि पूरा देश और देश की सेना , प्रधानमंत्री जी के चरणों में नतमस्तक है. बयानों का दौर चल ही रहा था तो दूसरी पार्टी के नेता भला कैसे पीछे रहते… इसी तरह बयानों के बहते बहाव में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव भी कूद पड़े और मुरादाबाद में एक जनसभा के दौरान उन्होने Wing Commander Vyomika Singh के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था. खैर… ये नेता कुछ भी बोल जाते हैं और अपने पीछे सियासत का बवंडर खड़ा कर जाते हैं जिसमें आम जनता असली मुद्दों से भटक कर उलझ कर रह जाती है.
आपको बता दें 22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में कुछ आतंकवादियों ने 26 टूरिस्टों को उनका धर्म पूछ कर निशाना बनाया और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. इसके बदले में Indian Army ने 7 मई को Pakistan और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर Air Strike की और पहलगाम हमले का बदला ले लिया. लगातार तब से ही भारत-पाकिस्तान में तनाव का माहौल है.