Khabrilal Digital

My WordPress Blog

operation sindoor में Hafiz Saeed, Masood Azhar हुए बर्बाद

Operation Sindoor में Hafiz Saeed,Masood Azhar मारे गए, BJP नेता ने दिए बड़े संकेत!

Operation Sindoor में Hafiz Saeed, Masood Azhar का खेल खत्म,BJP नेता ने कही बड़ी बात

Operation Sindoor में Hafiz Saeed, Masood Azhar मारे गए हैं या फिर जिंदा बचे हैं?  ये सवाल इस वक्त हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ हैं.जब से भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुस कर Operation Sindoor को अंजाम दिया है तब से Operation Sindoor में Hafiz Saeed, Masood Azhar के मारे जाने को लेकर तमाम तरह की बातें चल रहीं हैं.दरअसल भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों के अड्डों पर बड़ा प्रहार किया है.भारत की तरफ से Operation Sindoor के तहत की गई Air Strike में मसूद अज़हर के 10 परिजनों के मारे जाने की ख़बर है.साथ ही साथ ऐसी ख़बरें भी जोड़ पकड़ रही  है कि मसूद अज़हर और हाफिज़ सईद भी मारे गए.इन ख़बरों को BJP के एक नेता के बयान ने और हवा दे दी है.

लश्कर,जैश समेत 9 आतंकी अड्डे तबाह

Operation Sindoor के तहत भारत ने पाकिस्तान की सीमा में दाखिल होकर आतंकवादियों के 9 ठिकाने नष्ट कर दिए हैं. भारतीय वायुसेना जिन आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया है उसमें लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज़बुल मुज़ाहिद्दीन का नाम भी शामिल हैं.ऐसे में इस हमले में हाफिज़ सईद और मसूद अज़हर के मारे जाने की भी ख़बरें उड़ रहीं है.जिस पर जम्मू-कश्मीर के BJP नेता ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. और Operation Sindoor में मारे गए बहुत से आतंकियों की लिस्ट में हाफिज़ सईद और मसूद अज़हर का नाम शामिल होने की भी उम्मीद जताई है.

BJP नेता ने दिए बहुत बड़े संकेत

एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए BJP नेता अल्ताफ ठाकुर ने बहुत बड़ी बात कह दी है.जम्मू-कश्मीर में BJP के नेता अल्ताफ ठाकुर से जब भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें अभी तक बहुत सारे आतंकियों के मारे जाने की खबर मिल रही है.अल्ताफ ठाकुर ने स्पष्ट कहा है कि आतंकियों और आतंकवादियों को पनाह देने वालों को पहले ही भारत के प्रधानमंत्री और देश के लोगों ने सख्त संदेश दे दिया था. लोगों की भी यही डिमांड थी. ऑपरेशन सिंदूर में 9 जगहों पर अटैक किया गया है. अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि इसमें बहुत सारे आतंकियों के मारे जाने की खबर मिल रही है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इसमें हाफिज सईद और अजहर मसूद भी होंगे. ये बहुत अच्छा कदम है और ये काम करना चाहिए था. पहलगाम हमले को याद करते हुए अल्ताफ ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया भी दी है.अल्ताफ ठाकुर ने कहा है कि आम लोगों पर पहलगाम में हमला करना दहशतगर्दी की बदतरीन मिसाल थी. भारत ने अब Operation Sindoor चलाकर दशहत का अंत करने का जो संकल्प लिया है, उसको अंजाम तक पहुंचाना है. हम देख रहे हैं कि आतंकवादियों के ठिकानों पर बहुत जोरदार अटैक हुआ है.

Operation Sindoor में Hafiz Saeed, Masood Azhar के मारे जाने पर अल्ताफ ठाकुर की बड़ी प्रतिक्रिया

पहलगाम हमले का आतंकियों को जवाब

22 अप्रैल का दिन भारतीय इतिहास का वो काला दिन है, जिसे शायद ही कोई हिंदुस्तानी भूल पाएगा.दरअसल 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसका सीधा लिंक पाकिस्तान से जुड़ता दिखा था. पाकिस्तानी आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद भारत में हर तरफ से बस यही आवाज उठ रही थी कि, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए कि,वो हमेशा याद रखें और फिर ऐसी गिरी हुई हरकत न करें.जिसके जवाब में भारत ने अब Operation Sindoor के जरिए पाकिस्तान को सबक सिखाया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई मासूमों की जान चली गई थी,तब ही से ऐसी संभावना थी कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सैन्य कार्रवाई भारत सरकार की ओर से की जाएगी. भारत ने भी साफ कर दिया था कि, वो निहत्थे हिंदुओं की जान लेने वाले पाकिस्तानी आतंकियों को ऐसी सजा देगा कि, उनकी रूह कांप जाएगी.