 
                                                      
                                                BJP leader viral video -मुरादाबाद
BJP leader viral video में दबंगई, ड्रामा और दिखावे की पूरी स्क्रिप्ट कैद हुई। पहले युवक की पिटाई, फिर ICU में भर्ती और बाद में थाने में VIP स्टाइल में टहलकदमी!
जब BJP leader viral video बना ‘मास्टरक्लास’ ऑफ नौटंकी!
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में BJP के ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी ने वो कारनामा कर दिखाया है जो बॉलीवुड की स्क्रिप्ट से भी ज़्यादा ट्विस्ट वाला है।भाईसाहब, इसके लिए वीर सिंह सैनी को अगर ऑस्कर मिल जाए तो कोई आश्चर्य नहीं! पहले सड़क पर युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। फिर अचानक मोहब्बते फिल्म की तरह अस्पताल में एंट्री ली—ICU में भर्ती होकर पब्लिक की सहानुभूति बटोरी। और फिर—थाने में हाथ पीछे बांधे हुए, शांति से चहलकदमी, जैसे कोई मॉर्निंग वॉक पर निकला नेता नहीं, योगी बाबा का आध्यात्मिक राजदूत हो!
वीडियो वायरल हुआ, तो ‘ICU’ वाले नेता जी मैदान छोड़ भागे!
BJP leader viral video जब तिकोनिया चौराहे से वायरल हुआ, तो जनता की आंखें फटी की फटी रह गईं। वीडियो में वीर सिंह सैनी अपने लाव-लश्कर के साथ एक युवक की कुटाई करते दिख रहे हैं। वजह? कुछ पैसों का झगड़ा बताया जा रहा है। लेकिन जब मामला गर्माया, तो नेता जी को अस्पताल की याद आ गई। खुद को घायल बताकर ICU में भर्ती हो गए, मगर शरीर पर एक खरोंच तक नहीं!
थाने में फिटनेस शो: ‘घायल’ नेता जी, टहलते पकड़े गए
ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ। वीर सिंह सैनी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर उछला जिसमें वह कोतवाली में ऐसे घूमते नजर आ रहे हैं जैसे कोई मॉर्निंग वॉक कर रहे हों। अब सवाल ये कि ICU में भर्ती होकर आराम करने वाला इंसान पुलिस स्टेशन में आराम से कैसे टहल रहा है? या फिर अस्पताल और थाने में अलग-अलग ‘डुप्लीकेट’ भेजे गए थे?
पुलिस ने की FIR, लेकिन कार्रवाई की चाल भाजपा स्पीड में नहीं>BJP leader viral video
वायरल वीडियो (BJP leader viral video) सामने आने के बाद पुलिस ने वही किया जो VIP मामलों में अक्सर करती है—कानून की किताब उठाई और तकिए के नीचे रख दी। FIR तो दर्ज हुई, लेकिन कार्रवाई? “जांच चल रही है” का पुराना टेप चला दिया गया। जबकि आम आदमी चप्पल भी फेंक दे तो हवालात में पहुंचा दिया जाता है। सवाल ये है कि क्या बीजेपी वाला ID कार्ड अब कानून से ऊपर हो गया है?
BJP leader viral video:घायल दिखने का नाटक, थाने में ठाठ—ये है VIP इंसाफ!
वीर सिंह सैनी ने युवक को पीटते वक्त जो ऊर्जा दिखाई, उसका आधा भी पुलिस ने दिखाई होती तो शायद अब तक गिरफ्तार हो जाते। लेकिन नहीं! जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, नेता जी ने हॉस्पिटल में “लेटने का अभिनय” शुरू कर दिया। ICU की चादर ओढ़कर लगे जैसे “राजनीतिक शहादत” के लिए तैयार हो रहे हों।
कुछ घंटों बाद ही दूसरा वीडियो आ गया, जिसमें नेताजी कोतवाली में ऐसे टहल रहे हैं, जैसे थाने का इंस्पेक्टर छुट्टी पर गया हो और वो चार्ज संभाल रहे हों!
पूरा मामला क्या है: कैसे बना BJP leader viral video का हीरो?
असल में ठाकुरद्वारा के तिकोनिया चौराहे पर दो दिन पहले एक युवक और वीर सिंह सैनी के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ। ब्लॉक प्रमुख पति ने न केवल युवक की पिटाई की, बल्कि उसे सरेआम जलील भी किया। वीडियो में यह पूरा घटनाक्रम साफ दिख रहा है। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। FIR दर्ज हुई। लेकिन नेता जी को जैसे ही लगा कि बात बिगड़ सकती है, तुरंत अस्पताल की शरण में चले गए और ICU में एडमिट हो गए। फिर कुछ ही घंटों में उनका थाने में टहलता वीडियो आ गया, जिसने उनकी सारी नौटंकी का पर्दाफाश कर दिया।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: सलमान युसूफ
📍 लोकेशन: मुरादाबाद, यूपी
#BJPLeaderViralVideo #MoradabadNews #VeerSinghSaini #BJPDrama #UttarPradeshPolitics #PoliticalNautanki #खबरीलाल #ICUSeWalkTak

 
         
         
         
        