 
                                                      
                                                BJP Leader Loot Bijnor
BJP Leader Loot Bijnor : सत्ता का नेता सड़क पर लुटा!
देखिए जनाब, ये कोई गली-मोहल्ले के छुटभैये का किस्सा नहीं। ये BJP Leader Loot  का पूरा तमाशा है — वो भी सत्ता पक्ष के नेता जी का!
जिनकी पार्टी सत्ता में है, जिनके फोटो आए दिन पोस्टर में लटके रहते हैं — वही नेता जी विनोद कुमार अपनी बाइक पर बैठे थे, मगर नूरपुर से घर तक की सड़क सत्ता के कवच से नहीं ढकी थी!
चार लुटेरे आए, बाइक गिराई, नेता जी को धूल चटाई और BJP Leader Loot में सियासी रौब भी लूट लिया।
BJP Leader Loot Bijnor : सत्ता की चाभी, सड़क पर फजीहत

गांव आजमपुर में BJP Leader से Loot ने सीधा संदेश दिया — सड़क पर तो वही पुराना गुंडाराज कायम है!
लुटेरे भी कोई कच्चे खिलाड़ी नहीं निकले — नेता जी से पंद्रह सौ रुपये, मोबाइल और बाइक ले उड़े, नेता जी खड़े देखते रह गए।
अब नेता जी की हालत देखिए — ‘हाथ में हेलमेट, जेब में छेद, सत्ता में हम — फिर भी सड़क पर भेड़!’
क्या यही है नया भारत — नेता जी को लूटा तो आम आदमी का क्या होगा?
BJP Leader Loot Bijnor : पुलिस आई, बयान हुआ, CCTV के भरोसे रामराज्य!
अब BJP Leader से Loot  में पुलिस का बयान सुनिए — CCTV देख रहे हैं, जांच चल रही है, पकड़ लेंगे, सख्त कार्रवाई होगी!
अरे भैया, CCTV ने कब किसको पकड़ लिया? नेता जी के वोटर तो रोज पूछ रहे हैं — सत्ता में बैठे लुटेरे नहीं पकड़े जाते तो सड़क वाले कौन पकड़ लेगा?
कहते हैं नेता जी को अगली बार बाइक छोड़ जिप्सी लेनी चाहिए, या फिर बाइक पर दो गनर टांग लें।
वरना अगली लूट में सत्ता के रंगीन झंडे समेत इज़्ज़त भी कट जाएगी।
BJP Leader Loot Bijnor : नेता जी का ‘जनाधार’ भी लूटा!

BJP Leader Loot  में सबसे बड़ा सवाल — अब नेता जी गांव में वोट कैसे मांगेंगे?
लोग कह रहे हैं — जब सत्ता पक्ष का नेता ही सुरक्षित नहीं, तो आम मतदाता कौनसा CCTV लेकर चले?
नेता जी ने पुलिस को फोन किया, पुलिस ने फाइल बनाई, CCTV खंगाला जा रहा है।
बस, BJP Leader Loot की यही कहानी — नेता जी की बाइक गई, मोबाइल गया, नगदी गई और रही-सही शान भी गई!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: नवनीत राजपूत
📍 लोकेशन: बिजनौर, यूपी
#BJPLeaderLootBijnor #LeaderLoot #UPNews #BijnorBreakingNews #NoorpurNews #PoliticalSatire #KhabrilalDigital
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
Looters Encounter Bulandshahr : पुलिस ने घेरा, फायरिंग हुई और गिर पड़े लुटेरे!

 
         
         
         
        