औक़ात से बढ़कर बोला पाकिस्तानी कॉमेडियन. Binnu Dhillon ने दिखाया आईना. देश विरोधियों को Industry में करो बैन. { Binnu Dhillon Ki Dhamki }
Jalandhar – Pahalgam Attack के बाद India-Pakistan के बीच जो युद्ध के हालात बन गए हैं उस पर अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बयान भी खुल कर सामने आन लगे हैं. अपने पिछले आर्टिकल में हमने आपको Punjabi Singer Babbu Mann का युद्ध को लेकर नज़रिया बताया था. और अब आपको बताने जा रहे Punjabi Comedian Binnu Dhillon के बारे में जो आजकल काफी भड़के हुए हैं. दरअसल हाल ही में पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने India और Indian Army को धमकी दी थी जिसके बाद पंजाबी फिल्म स्टार और मशहूर कॉमेडियन बीनू ढिल्लो भड़क गए. और उन्होंने ये ऐलान किया है कि वो भविष्य में इस आदमी के साथ कभी काम नहीं करेंगे. साथ ही ये भी कहा कि इफ्तिखार ठाकुर को अब कभी पंजाब नहीं आने दिया जाएगा. जो हमारे देश का विरोधी है ऐसे शख्स को यहां काम ही नहीं देना चाहिए. दरअसल Pakistani Comedian Iftikhar Thakur ने एक पाक टीवी चैनल के प्रोग्राम में भारतीयों को शायराना अंदाज में धमकी देते हुए कहा था कि “मेरा ये मैसेज भारतीयों के लिए है – फिज़ाओं से आओगे तो हवा में उड़ा दिए जाओगे, समुद्र से आओगे तो डुबो दिए जाओगे, जमीनी रास्तों से आओगे तो दफना दिए जाओगे”. ठाकुर के इसी औकात से बढ़कर दिए गया बयान से पंजाबी कलाकार Binnu Dhillon नाराज हो गए. मीडिया से बातचीत में बीनू ने पंजाबी फिल्म प्रोड्यूसरों से पाकिस्तान के कलाकारों को अपनी फिल्मों में न लेने की अपील भी की है.
इफ्तिखार ठाकुर को Binnu Dhillon Ki Dhamki

पंजाबी मीडिया के सामने बीनू ढिल्लो ने कहा कि “इफ्तिखार ठाकुर ने ये जो बयान दिया है, मैं उसकी पुरजोर निंदा करता हूं. उसे ये बयान नहीं देना चाहिए था. जो शख्स हमारे देश के लिए ऐसा बोल रहा है उसके साथ हमें काम नहीं करना चाहिए. खासकर मैं तो सारी जिंदगी इसके साथ काम नहीं करूंगा. जो देश का विरोधी वह हमारा भी विरोधी है. पाकिस्तानी कलाकारों के साथ जो प्रोजेक्ट पाइपलाइन में चल रहे हैं वे सिनेमाघरों में नहीं आएंगे और ना ही इन कलाकारों को पंजाब में आने दिया जाएगा. मुझे नहीं लगता कि हमें ऐसे लोगों को हमारे देश में काम करने का देना चाहिए. मेरी ये गारंटी है कि मैं इसके साथ आगे काम नहीं करूंगा. और जो भी कलाकार समझदार होंगे वो ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करेंगे”. इसके आगे Binnu Dhillon ने पंजाबी फिल्मों के प्रोड्यूसर्स से भी पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्मों में ना लेने का आग्रह किया है और उनके बहिष्कार की मांग उठाई है.
More Stories
Pakistan Retaliate on Indian Army Action
Operation Sindoor: ऐशन्या बोलीं-PM Modi ने लिया मेरे पति की मौत का बदला
India Mock Drill: देश के 244 शहरों में रहा ब्लैकआउट, Operation Sindoor के बाद देशवासियों को सिखाए दुश्मन के हमले से बचने के गुर