 
                  Bijnor Wife Sale News: बिजनौर के शेरकोट में एक पति ने अपनी पत्नी को महज़ 15 हजार में बेच दिया, लेकिन Bijnor Wife Sale News में ट्विस्ट तब आया जब डंडा उठाकर बीवी ने खरीदारों को खदेड़ दिया।
पति बना सौदागर, पत्नी बन गई शक्तिमान’ — Bijnor Wife Sale में नया ट्विस्ट!
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक ऐसा किस्सा निकला है, जिसे सुनकर कंस भी शरमा जाए! यहां शेरकोट थाना क्षेत्र के एक महान पति ने अपनी ‘पाँचवीं’ (!) पत्नी को महज 15 हजार रुपये में बेच डाला। पर जनाब! बाज़ारू सौदों में भाव टूट सकते हैं, पर बीवियां नहीं — ये बात बेचारे खरीदारों को देर से समझ आई, जब उनकी नई नवेली खरीदारी ने डंडा लेकर दौड़ा लिया!
खरीदार आए बाइक से, बीवी बोली – ठहरो, लाठी लाऊं! Bijnor Wife Sale News
पूरा मामला सुनिए – शेरकोट के एक मोहल्ले में रहने वाले इस ‘सीरियल शादीबाज’ ने अपनी ताज़ा बीवी को ठिकाने लगाने की ठानी। सौदा पटा — पंद्रह हजार में पत्नी खरीदारों को बेच दी गई। सौदे की रकम तो हज़म कर गए जनाब, पर खरीदार जब बाइक लेकर बीवी को लेने पहुंचे तो कहानी में ट्विस्ट आ गया।
जैसे ही युवकों ने दरवाज़ा खटखटाया और अपना ‘माल’ मांगने लगे, बीवी पहले तो सकपकाई, फिर लाठी-पत्थर जो हाथ में आया, लेकर खरीदारों को ऐसे दौड़ाया कि बेचारे गलियों में अपनी जान बचाते फिरते रहे!
बीवी ने पुलिस को दी कॉल, पति-खरीदार दोनों फुर्र!
‘डंडा क्वीन’ ने खरीदारों को तो भगा ही दिया, साथ ही 112 पर कॉल ठोक दी। मौके पर जब तक पुलिस पहुंची, तब तक बिकाऊ पति और बिन-बिकी सौदा मंडली हवा हो चुके थे। अब मोहल्ले के लोग तमाशा देखने जुटे और चौपाल जम गई – “भाई! ये पांचवीं थी, बाकी चार कहां गईं?” पुलिस भी माथा पकड़ कर बैठ गई – कहां गए वो चार बीवियों के किस्से? किसको बेचीं? क्या रेट रहा होगा? ये अब जांच का विषय है।
पति की कहानी – ‘पांचवी पत्नी’ का किस्सा! Bijnor Wife Sale News
सूत्रों की मानें तो यह ठग पति इससे पहले चार महिलाओं को भी अपना ‘घर’ दिखा चुका है। अब सवाल ये कि बाकी चार कहां गईं? कौन बिका, कौन भागा, कौन बचा? पुलिस अब पूरे ‘पत्नीतंत्र’ की जांच कर रही है। महिला ने अपने ‘बिकाऊ पति’ और खरीदारों के खिलाफ तहरीर दे दी है। पुलिस दोनों पार्टियों की तलाश में जुट गई है।
बिजनौर पुलिस के लिए नया सिरदर्द
शेरकोट पुलिस अब मोहल्ले-मोहल्ले घूम रही है कि कहीं कोई पति फिर से किसी को न बेच बैठे। पर महिला ने जो हिम्मत दिखाई, वो इलाके की हर औरत के लिए मिसाल है — बीवी बिकाऊ नहीं होती, बिकाऊ को ही भगाओ!
Moral of the story: Bijnor Wife Sale News
अबकी बार पति बेचने निकले, तो डंडा पास ही रखना! बाकी खबरीलाल.डिजिटल पर नज़र बनाए रखिए, अगली खबर में बताएंगे – आरोपी के पहले चारों बीवियां क्या कर रही हैं? और पति अगली ‘पत्नीनिधि योजना’ कब चालू करेगा!
✅ Written by khabarilal.digital Desk
📍 Location: बिजनौर,यूपी
🗞️Reporter: नवनीत राजपूत
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
बिजनौर में नकली शराब का ‘रॉयल’ खेल: पांच ‘शराबी मास्टरमाइंड’ पकड़े गए!

 
         
         
         
        