School Viral Video: बिजनौर
🏫 School Viral Video: बारिश हुई, स्कूल बना स्विमिंग पूल
बिजनौर के थाना नहटौर क्षेत्र के गांव हकीमपुर नारायण में जो School Viral Video सामने आया है, उसने उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर करारी चोट की है। शनिवार को जैसे ही आसमान ने रहम दिखाया और पानी बरसा, वैसे ही स्कूल की इमारत ने तालाब का रूप धर लिया। ऊपर से गांव की सड़क भी कीचड़ में तब्दील! अब बच्चे फिसल-फिसल कर किसी तरह स्कूल तो पहुंच गए, लेकिन असली तमाशा तो तब शुरू हुआ जब मैडम जी ने अपनी स्कूटी बचाने के लिए बच्चों को झाड़ू और फावड़ा थमा दिया। School Viral Video में साफ दिख रहा है कि किताब-कॉपी छोड़ बच्चे कीचड़ में सड़क झाड़ रहे हैं!
पढ़ाई गई तेल लेने, पहले स्कूटी बचे!
अब भला मैडम जी कहें और बच्चे न माने — ऐसा तो कभी देखा ही नहीं! पढ़ाई छोड़ बच्चे लग गए सड़क के कीचड़ को साफ करने में। वजह? वजह बड़ी ‘गंभीर’ थी — मैडम जी को डर था कि स्कूटी फिसल जाएगी। सरकारी स्कूल के मासूम बच्चे जब पढ़ाई छोड़ सड़क बुहारने लगें, तो सोचना पड़ेगा कि School Vके नाम पर देश की शिक्षा कितनी तरक्की कर रही है! बच्चे सोच में हैं — किताब लिखेंगे या फावड़ा चलाएंगे?
School Viral Video: ऐसे कैसे पढ़ेगा इंडिया?
गांव वाले भी देख रहे थे और ठहाके भी लगा रहे थे — और क्या करते? एक ग्रामीण ने पूरा Video बना डाला और सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब वीडियो वायरल है, स्कूल की पढ़ाई गायब है, और मैडम जी की स्कूटी सुरक्षित है! सवाल यह है कि आखिर ऐसे School Viral Video बनते रहेंगे या सरकार जागेगी? बच्चे स्कूल पढ़ने आए थे या सफाई कर्मचारी बनने? अगर यही करना था तो स्वच्छ भारत अभियान के पोस्टर में इन्हीं बच्चों की फोटो लगानी चाहिए थी!
School Viral Video: प्रशासन कहां है?
गांव हकीमपुर नारायण के सरकारी स्कूल के बाहर की सड़क हो या अंदर की पढ़ाई — दोनों कीचड़ में फंसी हैं। लेकिन अफसरों को फर्क कहां पड़ता है! न कोई जांच, न कोई कार्रवाई — और न ही मैडम जी पर कोई सवाल। School Viral Video ने बता दिया कि सिस्टम को बच्चों की पढ़ाई से नहीं, सिर्फ मैडम जी की स्कूटी से मतलब है। अब देखना होगा कि DM साहब और बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर इस School Viral Video पर क्या कार्रवाई करते हैं या फिर एक और वायरल वीडियो का इंतजार करते हैं।
