“मेरे साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं… मैं अब चुप नहीं रहूंगी”. बिजनौर में एक छात्रा ने एक किसान नेता पर लगाए सनसनीखेज़ आरोप
संवाददाता : नवनीत, बिजनौर
Bijnor : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज और इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक अधेड़ उम्र के कथित किसान नेता अजीम खान पर एक छात्रा के साथ बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और फर्जी निकाह रचने का गंभीर आरोप लगा है. पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (SP) के पास न्याय की गुहार लगाई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
तमंचे के बल पर धमकाया

आरोप है कि मामला तब शुरू हुआ जब अजीम खान जो इलाके में प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में जाना जाता है वो पीड़िता के परिवार के एक पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए उनके घर पहुंचा था. पीड़िता के भाई और भाभी के बीच रिश्तों में तनाव था और अजीम ने इसका “फैसला” कराने का जिम्मा लिया. विवाद सुलझाने के बाद उसने पीड़िता को फैसले की कॉपी देने के बहाने अपने खेत पर बुलाया. आरोप है कि खेत पर पहुंचने पर अजीम ने तमंचे के बल पर छात्रा को धमकाया, उसके कपड़े उतरवाए और मोबाइल से उसका अश्लील वीडियो बनाया. इसके बाद उसने कथित तौर पर बलात्कार किया और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पीड़िता का कहना है कि अजीम ने बार-बार उसे को खेत पर बुलाकर उसका यौन शोषण किया और अपने कुछ साथियों को भी इसमें शामिल किया.
फर्जी निकाह का नाटक

जब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो अजीम ने पुलिस और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए फर्जी निकाह रचा लिया… उसने कथित तौर पर निकाह की रसीद भी बनवाई ताकि वह यह दावा कर सके कि उसने पीड़िता से शादी की है. हालांकि, पीड़िता का कहना है कि यह निकाह पूरी तरह फर्जी था और इसका मकसद केवल उसे और उसके परिवार को चुप कराना था. इसके बाद भी अजीम और उसके साथी पीड़िता का शोषण करते रहे.
पुलिस से पीड़िता की गुहार
लंबे समय तक ब्लैकमेल और शोषण सहने के बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए बिजनौर के पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज करवाई… उसने कहा, “मेरी जिंदगी नर्क बन चुकी है. अजीम खान ने मेरे साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. मैं अब चुप नहीं रहूंगी. मुझे इंसाफ चाहिए”. पीड़िता ने यह भी कहा कि इस फर्जी निकाह और मुल्ला-मौलवियों के चक्कर में उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है.
पुलिस ने लिया एक्शन
बिजनौर के SP अभिषेक झा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं… स्योहारा थाना प्रभारी को मामले की गहन जांच करने और पीड़िता का बयान दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस ने अजीम खान और उसके कथित साथियों के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 64 (बलात्कार), 351(6) (आपराधिक धमकी) और 351(2) (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस ने अजीम खान की तलाश शुरू कर दी है और उसके मोबाइल की कॉल डिटेल्स और अन्य डिजिटल सबूतों की जांच की जा रही है.
पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग

बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और फर्जी निकाह का यह मामला अब बिजनौर में गहन चर्चा का विषय बन गया है… स्थानीय लोग और महिला संगठन पीड़िता के समर्थन में उतर आए हैं और अजीम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे योगी सरकार की ‘मिशन शक्ति’ पहल की कसौटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर इस मामले में इंसाफ नहीं मिला, तो यह महिलाओं की सुरक्षा के दावों पर बड़ा धब्बा होगा.
खबर पर खबरीलाल का ‘ख्याल’
Bijnor की इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यूपी में दबंगों के हौसले कितने बुलंद हैं… अब सवाल यह है कि क्या योगी सरकार की ‘मिशन शक्ति’ इस पीड़िता को इंसाफ दिला पाएगी? क्या बिजनौर पुलिस इस हैवानियत के दोषियों को सजा दिलाएगी, या फिर एक और लड़की सिस्टम की चुप्पी में खो जाएगी? समय बताएगा…
