 
                  बिजनौर के चांदपुर में Restaurant Fight ने बाजार में घंटों सनसनी फैला दी। प्रेमी युगल के चक्कर में हुई इस मारपीट ने सबको हैरान कर दिया। पुलिस ने चार को पकड़ा, पांच अस्पताल पहुंचे और क्वालिटी रेस्टोरेंट की क्वालिटी चर्चा में आ गई।
Restaurant Fight की पहली किस्त!
चांदपुर, बिजनौर के एक रेस्टोरेंट में उस वक्त अचानक हंगामा हो गया जब एक प्रेमी युगल अपनी मोहब्बत की खिचड़ी पकाने ऊपरी मंजिल पर जा बैठा। पता चला मोहतरमा का भाई सीधा वहां धावा बोल गया। फिर क्या था – मोहब्बत के तंदूर में गुस्से का बारूद फूट पड़ा और Restaurant Fight ने जन्म ले लिया।
रेस्टोरेंट संचालक की ‘क्वालिटी’ पिटाई
भाई साहब को प्रेमी जोड़े पर इतनी आपत्ति हुई कि बेचारे युवक को बीच रेस्टोरेंट में धुन दिया। संचालक ने समझाने की कोशिश की तो उस पर भी हाथ साफ कर दिया गया। मामला बिगड़ते देख बाकी व्यापारी और कर्मचारी भी कूद पड़े – भाई साहब की पिटाई ‘ऑफर’ में दे दी गई।
Police पहुंची, पर Drama नहीं थमा
हंगामे की खबर पुलिस तक पहुंच गई। पुलिस आई और युवक को साथ ले गई। भाई साहब को भी दया भाव से चलता कर दिया गया। लेकिन Restaurant Fight का सीक्वल अभी बाकी था! भाईसाब थोड़ी देर में दर्जन भर लोगों के साथ रेस्टोरेंट पर फिर से टूट पड़े। बस फिर – ईंट-पत्थर-थप्पड़-लात सब चले।
5 घायल, अस्पताल पहुंचे – Restaurant Fight का क्लाइमैक्स
गांव के हैदरपुर निवासी 28 साल के शिवम कुमार की हालत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर करना पड़ा। बाकी मोहम्मद फरमान, पीयूष, शगुन और नीरज को सीएचसी स्याऊ में पट्टी-बांध कर घर भेज दिया गया। पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया, लेकिन माहौल गर्म रहा।
कस्बा इंचार्ज बोले- मुकदमा दर्ज, Restaurant Fight पर कार्रवाई
कस्बा इंचार्ज अजीत कुमार ने भी पुष्टि की कि Restaurant में Fight सही में हुई थी। बोले- ‘प्रेमी जोड़ा होटल पर बैठा था, लड़की वालों को खबर लगी तो बवाल हो गया। होटल वालों की तरफ से मुकदमा लिखा जा रहा है, कार्रवाई होगी।’
Chandpur में Restaurant Fight – मोहब्बत के लिए या इज्जत के लिए?
अब सवाल ये उठता है कि मोहब्बत बड़ी या मोहतरमा की इज्जत? भाई की चिंता सही या पिटाई गलत? रेस्टोरेंट वाले की गलती क्या थी? और चांदपुर में अगला एपिसोड कब? जब तक कोई नया प्रेमी जोड़ा Quality Restaurant में जाएगा – तब तक Suspense बरकरार रहेगा!
Restaurant Fight – सीख क्या है?
इस Restaurant Fight ने फिर याद दिलाया कि मोहब्बत अगर छुप कर न हो तो बाजार तक हंगामा पहुंचा देती है। भाई साहब को इज्जत बचानी थी, प्रेमी को मोहब्बत निभानी थी और रेस्टोरेंट वाले को सिर्फ बिरयानी बेचनी थी – पर पिटाई सबकी हो गई! अगली बार से चांदपुर में जो भी प्रेमी होटल की सीढ़ी चढ़े – पहले देख ले, कहीं कोई भाई तो पीछे नहीं!

 
         
         
         
        