 
                  Bijnor Blade Lady Thief : बुजुर्ग महिला के साथ घात लगाकर वारदात
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दिनदहाड़े चोरी की एक वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। दो महिला चोरों ने एक बुजुर्ग महिला को अपना निशाना बनाया। नगीना थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के ठीक बाहर इस दुस्साहसी चोरी ने सभी को हैरान कर दिया।
Bijnor Blade Lady Thief : शातिर लेडी चोरों ने ब्लेड से काटा थैला
पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग महिला बैंक से 60 हजार रुपये निकालकर बाहर निकली थी। वहां पहले से घात लगाए बैठीं दो महिला चोरों ने मौके की तलाश में उसका पीछा किया। जैसे ही मौका मिला – उन्होंने ब्लेड से महिला का थैला काटा और रुपये लेकर चंपत हो गईं। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि पीड़िता को भनक तक नहीं लगी।

Bijnor Blade Lady Thief : पीड़िता की पुलिस से मदद की गुहार
चोरी का पता चलते ही बुजुर्ग महिला सदमे में आ गई। उसने तुरंत नगीना थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पीड़िता ने अपनी मेहनत की कमाई वापस पाने की गुहार लगाई – जिसके बाद पुलिस ने फौरन एक्शन दिखाते हुए जांच शुरू कर दी।
Bijnor Blade Lady Thief की CCTV फुटेज से तलाश
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। इस वारदात के कैमरे में कैद होने की संभावना है – जिससे पुलिस को चोरों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। लेकिन सवाल यह है कि क्या ये फुटेज अपराधियों को पकड़ने के लिए काफी होंगे?

Bijnor Blade Lady Thief : बैंक के बाहर सुरक्षा इतनी ढीली क्यों?
इस सनसनीखेज चोरी ने बिजनौर के नगीना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और बैंकिंग सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े इतनी बड़ी वारदात के बाद स्थानीय लोग डरे हुए हैं और प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। क्या यह घटना एक बड़ी लापरवाही का नतीजा है? फिलहाल तो ब्लेड वाले लेडी चोर गैंग की तलाश है – जिसने एक बुजुर्ग महिला की गाढ़ी कमाई को दिनदहाड़े पार कर दिया।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤संवाददाता: नवनीत राजपूत
📍लोकेशन: बिजनौर, यूपी
#BijnorBladeLadyThief #Bijnortheft #Naginapolice #SBI #Femalethief #khabrilalDigital #बिजनौर #चोरी #बिजनौरक्राइम #यूपीक्राइम

 
         
         
         
        