 
                                                      
                                                Bijnor BJP Leader Loot खुलासा
Bijnor BJP Leader Loot : नेताजी की बाइक लूटकर फंसे लुटेरे
बिजनौर में बीजेपी नेता से लूट (Bijnor BJP Leader Loot )की खबर ने पुलिस को सिरे से झकझोर कर रख दिया। दो दिन पहले नूरपुर इलाके के ग्राम आजमपुर में बीजेपी नेता विनोद कुमार की मोटरसाइकिल और जेब की नगदी तीन नकाबपोश लुटेरे उड़ा ले गए। नेताजी बेचारे वोट नहीं मांगने निकले थे, बस घर लौट रहे थे — मगर सड़क पर ‘लोकतंत्र के बदमाशों’ ने उनसे सीधा ‘कर’ वसूल लिया।
Bijnor BJP Leader Loot : नेताजी तो लुट गए, पर बदमाशों की बारी भी आई
इस (BJP Leader Loot Bijnor) केस में पुलिस की हालत देखने लायक थी — नेता की मोटरसाइकिल गई तो सबके होश उड़ गए। थाना नूरपुर पुलिस ने कसम खा ली कि नेताजी की बाइक वापस लाकर ही दम लेंगे, चाहे बदमाशों को गोली ही क्यों न मारनी पड़े। उधर बदमाशों का हौसला इतना बुलंद कि अगले ही दिन सालाराबाद में एक महिला संतोष देवी का पर्स भी छीन लिया। मतलब नेताजी की बाइक लूटी — बोनस में महिला का पर्स भी!
Bijnor Loot Case : चोरी की बाइक बेचते फंसे लुटेरे

Bijnor Loot Case में नया ट्विस्ट तब आया जब पुलिस को खबर मिली कि तीनों लुटेरे चोरी की बाइक बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने दबिश दी, तो बदमाशों ने नेताजी की बाइक तो नहीं लौटाई — उल्टा पुलिस पर गोलियां दाग दीं। लेकिन यूपी पुलिस भी यूपी पुलिस है — जवाबी फायरिंग में तीनों के पैर में गोली लगी। नेताजी की बाइक का हेडलाइट टूटा या नहीं, ये पता नहीं, मगर बदमाश अब अस्पताल में पट्टी बंधवा रहे हैं।
Bijnor BJP Leader Loot: अब कौन लूटेगा नेताजी को?
नेताजी की बाइक लूट के बाद इलाके में हड़कंप था। अब बदमाशों के पैर में गोली लगी है तो सियासी गलियारों में राहत की सांस है। सवाल अब भी वही — BJP Leader Robbery जैसी वारदातें आखिर रुकेंगी कब? नेताजी से बाइक छीनने वाले इतने बेखौफ हैं तो आम जनता का क्या हाल होगा — ये सोच कर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
Bijnor Police Encounter : गोली खाकर अस्पताल में बंद अपराध

पुलिस ने तीनों लुटेरों को धर दबोचा, उनकी बाइक भी बरामद की और नेताजी को ‘जनता का सेवक सुरक्षित’ वाली फोटो खिंचवा दी। अब बदमाश बिस्तर पर पड़े हैं, और पुलिस अफसर अपनी पीठ ठोक रहे हैं कि देखो, नेताजी की बाइक छीनोगे तो ऐसा ही होगा! Bijnor Police Encounter के नाम पर खूब वाहवाही बटोरी जा रही है।
नेताजी की बाइक से बड़ा कौन?
कहने को तो लुटेरों ने कई लोगों को निशाना बनाया, पर नेताजी की बाइक ने सिस्टम की सूरत बदल दी। अगर नेताजी न लुटते तो शायद कोई गिरफ्तार भी न होता। अब जनता पूछ रही है — आम आदमी की मोटरसाइकिल लुटे तो भी क्या पुलिस ऐसे ही फायर झोंकती? सवाल बड़ा है, जवाब में बस नेताजी की मुस्कान है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: नवनीत राजपूत
📍 लोकेशन: बिजनौर, यूपी
#Bijnor #BJPLoot #LeaderLoot #UPPolice #BijnorCrime #BJPLeaderNews #RobberyNews
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
फिरोजाबाद में चाट पकोड़ी वाले ने किया Mobile Theft, भीड़ ने चप्पल से लिखा इंसाफ

 
         
         
         
        