Bihar Voter List Revision : बिहार में SIR की सियासी आग – तेजस्वी ने BJP और चुनाव आयोग को लिया आड़े हाथ!
बिहार की सियासत में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर तूफान आया हुआ है! नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव लगातार हमले बोल रहे हैं। तेजस्वी ने अपने पटना वाले बंगले पर इंडिया महागठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चुनाव आयोग को खूब सुनाया। तेजस्वी ने बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर चुन-चुनकर प्रहार किए। Tejashwi Yadav ने कहा- “ये SIR कोई मतदाता सूची की सफाई नहीं – बल्कि गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के वोटिंग अधिकार छीनने की साजिश है!” Bihar Voter List Revision
तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा – “चुनाव आयोग तो बीजेपी के इशारे पर नाच रहा है। सुप्रीम कोर्ट की सलाह को भी ठेंगा दिखा रहे हैं। दिल्ली और बिहार में हमने आयोग से बात की, लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं। अब तो साफ है कि दाल में कुछ काला नहीं, पूरी दाल ही काली है!”

Tejashwi ने वीडियो दिखाया – चुप क्यों चुनाव आयोग?
Tejashwi Yadav ने दावा किया कि SIR के नाम पर 12-15% वोटरों के नाम काटने की तैयारी है – और ये सब बीजेपी की मिलीभगत से हो रहा है। तेजस्वी ने एक वीडियो भी दिखाया। जिसमें फ्लाईओवर पर फेंके गए फॉर्म और फर्जी दस्तखतों की बात सामने आई। बोले – “ये क्या तमाशा है? बीएलओ पर दबाव डालकर फर्जीवाड़ा हो रहा है, और आयोग चुप है!” तेजस्वी ने चेतावनी दी कि ये साजिश सिर्फ वोट काटने की नहीं, बल्कि लोगों के अस्तित्व को मिटाने की है। “राशन, पेंशन, आरक्षण, किसान सम्मान निधि, आवास योजना—सब कुछ छीनने की सियासत चल रही है। पंचायत चुनाव में भी जनप्रतिनिधियों के वोट पर कैंची चलाने की तैयारी है!” उन्होंने कहा कि 22,000 बूथों पर तो बीएलओ ने अब तक कोई काम ही नहीं किया, फिर भी 35 लाख वोट काटने की खबरें उड़ रही हैं। “ये आंकड़े कहां से आए, जब प्रक्रिया अभी बाकी है? ये साफ साजिश है!”
Bihar Voter List Revision : दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने वायरल वीडियो को सिरे से खारिज कर दिया है। आयोग ने कहा है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूरी तरह से नियमों के अनुसार हो रहा है – और इस तरह के भ्रामक वीडियो चुनाव प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है। Bihar Voter List Revision
चुन-चुनकर निशाना बना रहा आयोग – कांग्रेस
इंडिया महागठबंधन के बाकी नेताओं ने भी Tejashwi Yadav के सुर में सुर मिलाया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा – “चुनाव आयोग चुन-चुनकर गरीबों और खास सरनेम वालों को निशाना बना रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश गुप्ता ने खुद कहा था कि 20% वोट कटेंगे। यानी 8 करोड़ में से 2 करोड़ वोटरों को वोट से वंचित करने की साजिश!”
VIP पार्टी के मुकेश सहनी ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया और कहा – “पंचायत प्रतिनिधियों, सजग हो जाओ, वरना अगला नंबर तुम्हारा है!”CPI माले के धीरेन्द्र झा ने कहा – “40-50% काम ही जमीन पर हुआ है, बाकी सब सत्ता पक्ष के इशारे पर!” CPI की निवेदिता झा ने तो यहां तक बताया कि उनका खुद का फॉर्म बिना उनकी जानकारी के अपलोड कर दिया गया।

Tejashwi का एलान – 19 को रणनीति
Bihar Voter List Revision : चुनाव आयोग और बीजेपी पर निशाना साधते हुए Tejashwi Yadav ने ऐलान किया कि 19 जुलाई को दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे के घर इंडिया महागठबंधन की बैठक होगी – जहां इस साजिश के खिलाफ रणनीति बनेगी। “हम सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे। बिहार की जनता अब जाग चुकी है – और लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे!”
#BiharElection #BiharVoterListRevision #RJD #TejashwiYadav #INDIAalliance
Written by khabarilal.digital Desk
🎤संवाददाता: सुजीत सागर
📍लोकेशन: पटना ब्यूरो
ये खबर भी पढ़ें – 👇
