 
                  Bihar Teacher News- बिहार में शिक्षा तंत्र की बंद दरवाजों वाली अफसरशाही की दीवारें कांपने वाली हैं। सरकार ने दो Education Complaint Toll Free Number — 14417 और 18003454417 — जारी कर दिए हैं, जिस पर अब हर छात्र, शिक्षक या आम आदमी School Complaint Bihar, College Complaint Bihar, Mid Day Meal Issue Bihar, Teacher Transfer Bihar जैसे मुद्दों पर सीधा शिकायती हमला बोल सकता है।
शिक्षा विभाग ने जारी किए दो Toll Free Number, अब स्कूल-शिक्षक से लेकर मिड-डे मील तक हर गड़बड़ी पर दर्ज होगी शिकायत।
अब टोल-फ्री नंबर से खुलेगा पोल
बिहार में इन दिनों कुछ नया पक रहा है — अब हर स्कूल-कॉलेज, मास्टर-मैडम, बाबू और ऑफिस के गलियारे में होने वाली धांधली सीधे टोल-फ्री नंबर पर दर्ज होगी। जी हां! शिक्षा विभाग ने गले तक आई शिकायतों को सुनने का नायाब तरीका निकाला है — 14417 और 18003454417 नंबर घुमाइए और जमकर सुनाइए।
शिक्षा विभाग के मुताबिक, छात्र हों या टीचर, मिड-डे मील की ख़राब दाल से लेकर स्कूल की छत टपकने तक — सब एक कॉल में दर्ज होगा। और कोई कह दे कि शिकायत का असर नहीं होगा तो ये सिस्टम ‘डिजिटल इंडिया’ के नाम पर तमाचा होगा!
Bihar Teacher News: छह श्रेणियों में बंटेगी बर्बादी
अब अफसर भी कह रहे हैं कि शिकायतों को झोले में डालने से अच्छा है कि इनका ‘टेबल वाइज वर्गीकरण’ कर दिया जाए। तो भाई! बिहार शिक्षा विभाग के मुताबिक शिकायतें अब छह कैटेगरी में बंटी रहेंगी —
1️⃣ स्कूल की खस्ता हालत — टूटी बिल्डिंग, गड्ढे में तब्दील मैदान, गटर-जैसी जल निकासी!
2️⃣ फीस और घूसखोरी — वसूलीबाजों को शिकायत में फंसाइए।
3️⃣ शिक्षक की आफत — ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर तनख्वाह और छुट्टी की लफड़ेबाजी।
4️⃣ छात्र हित — स्कॉलरशिप, यूनिफॉर्म, किताब और मिड-डे मील में चोरी!
5️⃣ सप्लायर-बिल्डर मुद्दा — बिल पास नहीं हो रहा? सामान घटिया निकला? टोल-फ्री पर बोलिए।
6️⃣ यूनिवर्सिटी- कॉलेज — एडमिशन, रिजल्ट, सर्टिफिकेट या परीक्षा में लफड़ा — सीधे शिकायत!
अब शिक्षा विभाग के नियम में इतना सस्पेंस तो बनता ही है कि कहीं इन छह कैटेगरी में शिकायतों के साथ समाधान भी आएगा या शिकायतें फाइलों में धूल फांकेंगी?
Bihar Teacher News: ई-शिक्षाकोष में टीचर खुद दर्ज करेंगे दुःख
अब मास्टर साहब भी राहत में नहीं। उनके लिए अलग से ई-शिक्षाकोष ग्रीवांस मॉड्यूल बना है — वहां लॉगिन आईडी से हर टीचर अपनी शिकायत अपलोड करेगा। कहने को सब ‘ऑनलाइन पारदर्शिता’ है, लेकिन सिस्टम कब तक पारदर्शी रहेगा — ये तो आगे पता चलेगा।
शिक्षा विभाग दावा कर रहा है कि हर शिकायत का ट्रैकिंग नंबर बनेगा। लेकिन सवाल वही — क्या सिस्टम अफसरशाही की दीवार में घुसेगा या कॉल सेंटर वाला ‘फीडबैक रिकॉर्डेड’ बोलकर फोन रख देगा?
Bihar Teacher News: टोल-फ्री नंबर से बदल जाएगा बिहार?
सवाल वही पुराना — इतनी घोषणाओं से क्या बदलेगा? बिहार Teacher News के आंकड़े बताते हैं कि करोड़ों छात्रों और लाखों शिक्षकों की मुश्किलें बिना सुनवाई के फाइलों में गुम हो जाती हैं। अब देखना होगा कि ये टोल-फ्री नंबर 14417 और 18003454417 वास्तव में समाधान देंगे या बस सरकारी शो-पीस बनकर रह जाएंगे।
शिक्षा विभाग दावा कर रहा है कि पारदर्शिता का नया युग शुरू होगा। लेकिन बिहार की सड़कें जानती हैं कि सिस्टम को झकझोरना आसान नहीं। अब देखना है कि शिकायत करने वाला थकता है या अधिकारी?
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता- उस्मान
📍 लोकेशन: पटना,बिहार
इन खबरों को भी पढे़ं👇
‘3 करोड़ वोट काटने की तैयारी या लोकतंत्र की सुपारी’? Bihar Politics में गरमाया ‘Voter Deletion’ बम
#BiharTeacherNews #BiharEducation #TollFreeComplaint #EducationReform #SchoolIssues #TeacherTransfer #Scholarship #MidDayMeal

 
         
         
         
         
        