Bihar Police ने शराब तस्करी के केस में घोड़ा पकड़ा, अब थाने में खा रहा है घास !
Bihar News: बिहार में शराब बैन है. ऐसे में बिहार में शराब तस्करी की वारदातों पर काबू पाने के लिए लगातार कार्रवाई होती रहती है. और पुलिस की कार्रवाई में शराब तस्करी के नए-नए तरीकों से पर्दा उठता रहता है और आरोपी दबोचे जाते हैं. लेकिन इस बार बिहार में कुछ गजब कारनामा हुआ है. पुलिस ने शराब तस्करी के केस में न किसी आदमी को पकड़ा है, न ही किसी औरत को पकड़ा है, और तो और इस अनोखे शराब तस्करी के केस में ना कोई दो पहिया वाहन पकड़ा गया, और ना ही चार पहिया जब्त किया गया है. बल्कि पुलिस ने इस बार एक जानवर को शराब तस्करी के केस में दबोच लिया है. बिहार में घटी इस घटना ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. दरअसल Bihar Police ने शराब तस्करी के केस में एक घोड़ा पकड़ा है, जिसे बाकायदा थाने लाया गया है. और वहां उसे बांधकर उसकी खातिरदारी भी की जा रही है.
तस्कर फरार, घोड़ा गिरफ्तार ?
Bihar Police से जुड़ा अजब-गजब केस, बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां बैरा परसोनी गांव के पास शराब तस्करी के एक केस में पुलिस ने घोड़े को ही धर दबोचा है. और घोड़े की पीठ पर लदी अवैध शराब को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. घोड़े को इस्तेमाल करने वाला तस्कर फरार है, जबकि बेचारा घोड़ा शराब तस्करी के केस में थाने की हवा खा रहा है.

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
स्थानीय पुलिस ने शराब तस्करी के केस में घोड़े को दबोचने की ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की थी. ख़बर है कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में घोड़े पर लादकर विदेशी शराब की तस्करी हो रही है, जिसके बाद जब पुलिस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची तो पुलिस को वहां पर एक घोड़ा नज़र आया जिसकी पीठ पर विदेशी शराब की बोतलों से भरे कार्टन लदे थे. पुलिस ने घोड़े के पास से करीब 50 लीटर शराब बरामद की है. पुलिस ने घोड़े को तो मौके से पकड़ लिया लेकिन घोड़े को शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल करने वाला शख्स मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश स्थानीय पुलिस को है. फिलहाल घोड़े को थाने में रखा गया है, जहां उसके लिए यथासंभव इंतजाम किए गए हैं. साथ ही पुलिस किसी ऐसे शख्स को तलाश रही है जो इस घोड़े का ख्याल रख सके.
