Bihar Police Bharti 2025
Bihar Police Bharti 2025: नीतीश कुमार ने 21,391 नये पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटा। जानिए कैसे बिहार Police भर्ती से अपराधियों की शामत आने वाली है।
बिहार में अब हर गली-मोहल्ले को मिलेगा ‘21,391’ का पुलिसिया तोहफ़ा!
पटना: बिहार के गलियों में अब अपराधियों का दिल कांपे या न कांपे, पर 21,391 नये सिपाहियों की वर्दी देखकर फोटो खिंचवाने का नया ट्रेंड ज़रूर शुरू होने वाला है। जी हां! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में नई पुलिस फौज को ‘नियुक्ति-पत्र’ की सौगात दी और पुराने बिहार की डरावनी कहानियों को याद दिलाकर बोले – “भाइयो-बहनो, अब तो डरने की बारी चोर-उचक्कों की है, जनता की नहीं!”
CM नीतीश का एलान – पुलिस भर्ती में अब भी लाइन बाकी है

मुख्यमंत्री ने जब मंच से माइक थामा तो बोले – “देख लीजिए, पहले लोग शाम होते ही घर में घुस जाते थे, अब 21,391 वर्दीधारी गलियों में झंडा गाड़ेंगे।” उन्होंने खूब आंकड़े बताए – पहले 51 हजार का बल था, अब 1 लाख 10 हजार पार। और ये कहानी यहीं नहीं रुकेगी – 42 हजार 609 सिपाही और जुड़ेंगे। मतलब, चोरों के लिए नौकरी की जगह अब जेल में पक्की बुकिंग!
Bihar Police Bharti 2025- महिला सिपाही बनेंगी बिहार पुलिस की नयी ताकत

नीतीश जी का नया फॉर्मूला – ‘जहां बहनें होंगी, वहां बेईमानी नहीं टिकेगी!’ अब तो बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या 36 हजार के पार पहुंच गई है। मुख्यमंत्री ने जमकर तारीफ की – “जो पहले से हैं वो गजब काम कर रही हैं, अब नयी वाली भी कमाल कर देंगी!” सो भाई, अब ‘बहू-बेटी बचाओ’ नहीं, ‘बहू-बेटी से बचो’ – ये संदेश चोरों के लिए।
Bihar Police Bharti 2025- पुलिस को मिलेगी गाड़ी, थाने को मिलेगा घर!

मुख्यमंत्री बोले – “पुलिसवालों को किसी चीज की कमी नहीं होगी, गाड़ी देंगे, थाने देंगे, क्या ईमानदारी भी देंगे,ये बड़ा सवाल है!” हर थाने को चमचमाती गाड़ियां, नए बिल्डिंग, CCTV – सबकुछ मिलेगा। मतलब अब FIR दर्ज कराने जाइए तो पंखा चलता मिलेगा, कुर्सी पर धूल नहीं, और दरोगा जी भी मुस्कुराते मिलेंगे – ऐसा वादा है भाई!
अपराधियों से CM की दो-टूक – पकड़ो, रगड़ो, जेल में बंद करो!
मुख्यमंत्री ने तगड़ा हिदायतनामा भी दे डाला – “जो गलत करेगा, छोड़ा नहीं जाएगा। जनता तारीफ तभी करेगी जब पुलिस पकड़ने में देर नहीं लगाएगी।” अब देखना है ये नवनियुक्त सिपाही तारीफों का बोझ कैसे ढोते हैं – क्योंकि तारीफ की उम्र बिहार में थोड़ी कम रहती है!
DGP से लेकर अफसर तक – सबने भर दी जोश की पुड़िया!
कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक ने पौधा देकर स्वागत किया – ताकि पुलिस कर्मी नये पेड़ की तरह लहलहाएं। वहीं विकास आयुक्त ने सबको शराबबंदी की शपथ दिला दी – मतलब अब सिपाही खुद तो पीएंगे नहीं, और किसी को पीने देंगे भी नहीं – कागज पर तो पक्का है!
Bihar Police Bharti 2025- खबरीलाल की नजर – नियुक्ति-पत्र की खुशबू और हकीकत

अब 21,391 नये सिपाही घर से निकलेंगे, गांव-कस्बे में पोस्टिंग लेंगे, थाने में कुर्सी सजायेंगे और जनता की उम्मीदों को अपनी डंडे में बांधकर रखेंगे – बस उम्मीद यही है कि ये फाइलों में नहीं, मैदान में दिखें। नहीं तो इतनी बड़ी फौज भी बेरोजगारी के आंकड़े की तरह बस सरकारी किताबों में ही रह जाएगी!
✅ Written by khabarilal.digital Desk
इन खबरों को भी पढ़ें👇
Bihar News: नालंदा को भी मिलेगा अपना ‘मरीन ड्राइव’, अब पंचाने नदी करेगी मेकओवर!
