 
                                                      
                                                Ajit Yadav joins BJP
आरजेडी नेता डॉ. अजीत कुमार यादव ने थामा बीजेपी का दामन, सैकड़ों समर्थकों के साथ हुए शामिल — शाहाबाद-मगध में बीजेपी को नई ताकत
पटना, 27 जून:Ajit Yadav joins BJP– बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है। जहानाबाद के RJD नेता डॉ. अजीत कुमार यादव ने पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित भव्य मिलन समारोह में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी  की सदस्यता ग्रहण कर ली।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने खुद सभी नए साथियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और कहा कि डॉ. यादव के आने से शाहाबाद और मगध इलाके में भाजपा को नई ऊर्जा और सामाजिक आधार मिलेगा।
Ajit Yadav joins BJP-शाहाबाद और मगध में बीजेपी को नई शक्ति: डॉ. दिलीप जायसवाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि डॉ. अजीत यादव सामाजिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखते हैं। इनके बीजेपी में आने से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत आधार मिलेगा। उन्होंने कहा कि यादव समाज के लोग बीजेपी के साथ मजबूती से खड़े हैं, लेकिन कुछ लोग बेवजह यह भ्रम फैलाते हैं कि इस समाज पर सिर्फ उनका ही अधिकार है।
Ajit Yadav joins BJP-बीजेपी दे रही यादव समाज को असली सम्मान
डॉ. दिलीप जायसवाल ने साफ कहा कि बीजेपी यादव समाज को दिल से सम्मान देती है और उसे आगे बढ़ाने का काम कर रही है। आज देश में सबसे अधिक यादव विधायक और सांसद बीजेपी में हैं, यह अपने आप में एक बड़ा संदेश है।
Ajit Yadav joins BJP-कौन-कौन हुए बीजेपी में शामिल?
डॉ. अजीत यादव के साथ प्रखंड अध्यक्ष वार्ड संघ के सीताराम यादव, विकास यादव, रौशन वर्मा, सन्नी कुमार, विकास कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अभिमन्यु कुमार यादव, मनीष कुमार, चंदन कुमार, प्रकाश कुमार, गुड्डु कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने बीजेपी की नीतियों पर भरोसा जताते हुए सदस्यता ग्रहण की।
परिवार से ही राजनीति की विरासत
डॉ. अजीत यादव के पिता स्व. सुरेश सिंह यादव 1977 से 1991 तक कांग्रेस में वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे और 1991 से 2018 तक आरजेडी में सक्रिय रहे। साल 2000 में वह नगर परिषद सदस्य बने और सबसे अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी। अब बेटे ने नई राह चुनते हुए भाजपा का हाथ थामा है।
बीजेपी बताएगी यादव समाज को सच्चा हितैषी कौन
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता अब यादव समाज के हर घर तक जाकर यह बताएगा कि बीजेपी ही यादव समाज का सच्चा हितैषी है। भगवान श्रीकृष्ण के वंशजों को भाजपा सम्मान देती आई है और आगे भी देती रहेगी।
समारोह में कौन-कौन रहा मौजूद?
इस मिलन समारोह में प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा, एमएलसी अनिल शर्मा, प्रमोद चंद्रवंशी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभी ने नए साथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में बीजेपी की ताकत और बढ़ेगी।

 
         
         
        