 
                                                      
                                                Bihar illegal Liquor - मुजफ्फरपुर में ट्रक में गुप्त तहखाने से विदेशी शराब बरामद
Bihar illegal Liquor : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के दावों की धज्जियां – अब ट्रक में बनाया तहखाना
Muzaffarpur News : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है – बावजूद इसके अवैध शराब का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। शराब माफिया अपनी चालबाजियों से बाज नहीं आ रहे। एक बार फिर तस्करों ने पुलिस और प्रशासन को चकमा देने की सनसनीखेज साजिश रची – हालांकि उत्पाद विभाग की सतर्कता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस बार माफिया ने विदेशी शराब की खेप को ट्रक के तहखाने में छिपाकर तस्करी का नया तरीका अपनाया।
ऐसे छिपाई ट्रक के तहखाने में शराब
Bihar illegal Liquor : मामला मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र का है – उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी हो रही है। खबर थी कि माफिया ने चालाकी से ट्रक के पीछे पानी की बोतलें लोड की थीं – ताकि किसी को शक न हो। असली खेल चालक के केबिन में था – जहां एक गुप्त तहखाना बनाया गया था। इस तहखाने में लाखों रुपये की विदेशी शराब (IMFL) छिपाई गई थी। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने तुरंत अपनी टीम के साथ दरभंगा मोड़ के पास छापेमारी की। संदिग्ध ट्रक को रोककर जब जांच शुरू हुई, तो बाहर से सब कुछ सामान्य दिख रहा था—ट्रक में पानी की बोतलें लोड थीं। लेकिन इंस्पेक्टर दीपक की पैनी नजर ने तस्करों की चाल को भांप लिया। ट्रक के चालक के केबिन की गहन तलाशी में एक गुप्त तहखाना सामने आया – जिसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। इस ऑपरेशन में ट्रक के मालिक-cum-चालक और खलासी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
Muzaffarpur News :पानी की बोतलों की आड़ में अवैध शराब
Bihar illegal Liquor : गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने हाजीपुर के पासवान चौक के पास इंडस्ट्रियल एरिया से पानी की बोतलें लोड की थीं। इसके बाद – एक सुनसान जगह पर शराब की खेप को तहखाने में छिपाया गया। यह खेप मुजफ्फरपुर के दरभंगा मोड़ पर डिलीवर होनी थी – लेकिन उत्पाद विभाग की मुस्तैदी ने तस्करों के इस खेल को नाकाम कर दिया।
इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया- “गुप्त सूचना के आधार पर हमने ट्रक को पकड़ा। पानी की बोतलों की आड़ में तस्कर शराब की तस्करी कर रहे थे। चालक के केबिन में बने तहखाने से शराब बरामद की गई है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह खेप किसे डिलीवर की जानी थी।”

शराबबंदी के बावजूद माफिया बेखौफ
Muzaffarpur News :बिहार में 1 अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है – लेकिन तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। कभी मधुमक्खी के छत्तों में शराब छिपाई जाती है – कभी तेल टैंकरों और ATM कैश वैन में। इस बार तहखाने की चालाकी ने तस्करों के दुस्साहस को उजागर किया है। पटना हाईकोर्ट ने भी हाल ही में टिप्पणी की थी कि शराबबंदी कानून पुलिस और तस्करों के लिए कमाई का जरिया बन गया है – जिससे अवैध शराब का कारोबार और बढ़ रहा है।
Bihar illegal Liquor : 2025 में कितनी अवैध शराब जब्त
Bihar illegal Liquor : बिहार में जनवरी 2025 से अब तक अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक – इस साल जनवरी से मई तक 64 मामलों में FIR दर्ज की गई – जिनमें 25% खेप उत्तर प्रदेश से निर्मित विदेशी शराब की थी। इसके अलावा 2024 में पूरे साल 32 लाख 71 हजार 914 लीटर शराब जब्त की गई थी – जिसमें 26.15 लाख लीटर देसी और 6.56 लाख लीटर विदेशी शराब शामिल थी। 2025 में भी छापेमारी तेज है – और हाल ही में सिवान में ढाई करोड़ की शराब बरामद की गई।
Bihar illegal Liquor : शराबबंदी में महिलाओं का बड़ा रोल
Muzaffarpur News : शराबबंदी को प्रभावी बनाने में बिहार की महिलाएं अहम भूमिका निभा रही हैं। जनवरी से जून 2025 तक 1,211 महिलाओं ने टोल-फ्री नंबरों (15545 और 18003456268) पर शराब तस्करी की शिकायतें दर्ज कीं। सरकार ड्रोन और संयुक्त कार्रवाइयों के जरिए तस्करी रोकने की कोशिश कर रही है – खासकर उत्तर प्रदेश और नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाकों में।
क्या शराबबंदी में सफल हो सकी सरकार?
Bihar illegal Liquor : शराबबंदी के बावजूद तस्करी के मामले सामने आना इस कानून की प्रभावशीलता पर सवाल उठाता है। तस्करों की चालाकियां और पुलिस के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत की खबरें इस समस्या को और जटिल बनाती हैं। फिर भी सरकार और उत्पाद विभाग की सतर्कता से तस्करों के हौसले पस्त हो रहे हैं। क्या बिहार शराब माफिया के इस जाल को तोड़ पाएगा? यह सवाल अभी भी बरकरार है।
#BiharLiquorBan #NitishGovernment #BiharNews #BiharCrime #BiharPolice #illegalLiquorSmuggling #KhabarilalDigital

 
         
         
         
         
        