Bihar Election में Muslims देंगे BJP को जीत? Danish Azad Ansari का बयान’

‘Bihar Election में Muslims बनेंगे BJP के ‘Kingmaker’? Minister Danish Azad Ansari का बड़ा दावा!’

Bihar Election में Muslims का Magic: बलिया से BJP को खुशखबरी!

बलिया की मिट्टी से निकली ये आवाज़ बिहार की सियासत में नया तूफान ला सकती है। Bihar Election को लेकर यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री Danish Azad Ansari ने ऐसा दावा ठोका है कि कांग्रेस खेमे में खलबली मचनी तय है। मंत्री जी फरमाते हैं – बिहार के मुसलमान अब कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाले, अब वो प्रधानमंत्री Modi के साथ खड़े हैं!

अब ज़रा सोचिए, जिन पर अब तक वोटबैंक की सियासत पल रही थी, वही तबका BJP को बिहार में सत्ता की सीढ़ी चढ़ा देगा? मंत्री Danish Ansari के मुताबिक बिहार का मुसलमान अब ठगा नहीं जाएगा – बल्कि BJP को Majority जिताएगा।

Danish Azad Ansari का दावा – Bihar Election में Congress की हार पक्की!

Bihar Election में Minister Danish Azad Ansari का कहना है कि कांग्रेस ने दशकों तक मुस्लिमों को वोटबैंक समझ कर सिर्फ इस्तेमाल किया, बदले में मिला क्या? बेरोज़गारी, भेदभाव और वही पुराना डर का कार्ड! अब मुसलमान खुद फैसला करेंगे कि उनका वोट किसे मिलेगा – और ये वोट जाएगा BJP के खाते में!

मंत्री Danish Ansari की मानें तो अब ‘तुष्टिकरण’ नहीं, ‘विश्वास’ की राजनीति चलेगी। उन्होंने खुले मंच से ऐलान किया कि Bihar के मुसलमान BJP के साथ हैं – और आने वाले विधानसभा चुनाव में मोदी मैजिक एक बार फिर चलेगा।

Bihar Election में Muslims तय करेंगे किसकी सरकार!

Bihar Election में Minister Danish Azad Ansari के इस बयान के बाद कांग्रेस खेमे में माथापच्ची शुरू है। सवाल बड़ा है – क्या BJP अब मुसलमानों को अपने पाले में खींचने में कामयाब होगी? या फिर ये भी सिर्फ जुमला निकलेगा?

बलिया से उठा ये बयान बिहार की गलियों में गूंज रहा है। मोदी समर्थक इसे ‘नया युग’ बता रहे हैं, तो विरोधी इसे सिर्फ ‘इवेंट पॉलिटिक्स’ बता रहे हैं। मगर Minister Danish Azad Ansari का दावा है – इस बार बिहार में BJP के भगवा को मुसलमानों का हरा भी मिलेगा, कांग्रेस को सिर्फ ठेंगा!

Bihar Election में Muslims को लेकर क्यों गरमाई सियासत?

असल में BJP को Bihar Election में बड़ी ताकत चाहिए। Nitish Kumar के पाले में बैठे मतदाता अब Unpredictable हो चुके हैं। ऐसे में BJP की निगाह मुस्लिम वोटबैंक पर है – जो अब तक Congress, RJD या JD(U) के इर्द-गिर्द रहा। Danish Azad Ansari का बयान इसी समीकरण को हिलाने की कोशिश है।

अब देखना होगा – क्या Bihar Election में वाकई Muslims BJP को जिताएंगे? या फिर फिर वही पुराना खेल होगा – वादे, बयान और नतीजा ढाक के तीन पात?

 Written by khabarilal.digital Desk

🎤 संवाददाता: संजय कुमार
📍 लोकेशन: बलिया, यूपी

#BiharElection #Muslims #BJP #DanishAzadAnsari #PMModi #BiharPolitics #खबरीलाल

More From Author

Bulandshahr Rain: झमाझम बारिश से खुली नगर पालिका की पोल,

Bulandshahr Rain: झमाझम बारिश से खुली नगर पालिका की पोल, आधे घंटे में शहर बना तालाब!

Bihar Crime News : पटना मेडिकल कॉलेज की नर्स को दिनदहाड़े मारी गोली - मिली थी धमकी - प्रतीकात्मक तस्वीर

Bihar Crime News : PMCH की नर्स का भेजा उड़ा दिया – बिहार में ‘लापता’ कानून!

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP