 
                                                      
                                                बिहार चुनाव 2025: क्रांति प्रकाश और नीतू चंद्रा बने स्वीप आइकॉन, वोटर्स को करेंगे प्रेरित
Bihar Election 2025 – क्रांति प्रकाश और नीतू चंद्रा बने स्वीप आइकॉन – वोटर्स को करेंगे प्रेरित
बिहार में विधानसभा चुनाव करीब हैं – चुनाव की तैयारियों के बीच निर्वाचन विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है। बिहार के मशहूर अभिनेता क्रांति प्रकाश झा और जानी-मानी अभिनेत्री नीतू चंद्रा को राज्य का स्टेट स्वीप आइकॉन नियुक्त किया गया है। यह कदम सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (SVEEP) अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया है – जिसका मकसद है मतदाताओं में जागरूकता फैलाना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करना।
स्वीप आइकॉन की भूमिका: मतदाताओं को जोड़ने की जिम्मेदारी
क्रांति प्रकाश और नीतू चंद्रा बिहार में मतदाता जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। ये दोनों सितारे सोशल मीडिया, रेडियो, टीवी और स्थानीय आयोजनों के जरिए लोगों को वोटिंग की अहमियत समझाएंगे। खास तौर पर युवाओं और पहली बार मतदान करने वालों को प्रेरित करने पर इनका विशेष ध्यान होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने इनके नामांकन को मंजूरी दे दी है – उम्मीद है कि इनकी लोकप्रियता से मतदाता जागरूकता अभियान को नई ऊर्जा मिलेगी।
कौन हैं नीतू चंद्रा और क्रांति प्रकाश झा?
क्रांति प्रकाश झा बिहार के गर्व हैं – जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से खास पहचान बनाई है। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘धर्म क्षेत्र’, ‘रणवीर’, और ‘लिपस्टिक अंडर माय बुरका’ शामिल हैं। इसके अलावा, वह कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। बिहार के युवाओं में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है – जो स्वीप अभियान को और आकर्षक बनाएगी।नीतू चंद्रा भी बिहार की बेटी हैं और एक मशहूर अभिनेत्री होने के साथ-साथ ओलंपिक स्तर की ताइक्वांडो खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। ‘गरम मसाला’, ‘ट्रैफिक सिग्नल’, और ‘ओए लकी! लकी ओए!’ जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया है। सामाजिक मुद्दों पर उनकी सक्रियता और बिहार से गहरा जुड़ाव उन्हें इस भूमिका के लिए आदर्श बनाता है। दोनों सितारों को स्टेट स्वीप आइकॉन नियुक्त किया गया है – तो चुनाव आयोग की कोशिशों को बल मिलेगा। स्वीप यानी सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन एक ऐसा कार्यक्रम है – जो पूरे देश में मतदाताओं को जागरूक करने और चुनावी प्रक्रिया में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए चलाया जाता है। 
बिहार में चुनाव की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार
बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर 2025 में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहा है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक 88.65% गणना प्रपत्र एकत्र किए जा चुके हैं – जिनमें से 81.56% प्रपत्र ऑनलाइन अपलोड हो चुके हैं। हालांकि अभी भी 6.5% मतदाताओं से प्रपत्र नहीं मिले हैं – क्योंकि कुछ लोग अपने पते पर उपलब्ध नहीं हैं या स्थानांतरित हो चुके हैं।
अंतिम चरण में अभियान को गति – 9 दिन बाकी!
अब जब मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए केवल 9 दिन बाकी हैं, निर्वाचन विभाग ने अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है। बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) को हर मतदाता तक पहुंचने और उनका डेटा एकत्र करने का निर्देश दिया गया है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बीएलओ के साथ सहयोग करें और सुनिश्चित करें कि उनका नाम मतदाता सूची में सही हो। 
Written by khabarilal.digital Desk
🎤संवाददाता:  सुजीत सागर
📍लोकेशन: पटना ब्यूरो
ये खबर भी पढ़ें – 👇 सांसद मैडम हेमा मालिनी से नाराज पूरा ब्रज
ब्रजवासी सड़क पर, हेमा मालिनी कटघरे में: RadhaRani Rail Protest ने उगला आक्रोश!Matura News

 
         
         
         
         
        