 
                  Bihar Election 2025: सीट शेयरिंग पर लालू ने बदल दिया गेम !
Bihar Election 2025 News
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चली लंबी खींचतान अब लगभग समाप्ति की ओर है. सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार देर रात तक चली अहम बैठक और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव व कांग्रेस हाईकमान के बीच हुई फोन वार्ता के बाद अधिकांश सीटों पर सहमति बन गई है. हालांकि करीब एक दर्जन सीटों पर पेच अब भी बरकरार है.
Bihar Election: महागठबंधन में तय हुआ सीटों का प्रारंभिक फॉर्मूला
जानकारी के अनुसार, महागठबंधन में सीट बंटवारे का फार्मूला इस प्रकार तय हुआ है—
- राजद (RJD) – 135 सीटें
- कांग्रेस (INC) – 55 सीटें
- वीआईपी (Vikassheel Insaan Party) – 18 सीटें
- भाकपा (माले) – 20 सीटें
- सीपीआई (CPI) – 6 सीटें
- सीपीएम (CPM) – 4 सीटें
- जेएमएम (JMM) – 2 सीटें
- आरएलजेपी (RLJP) – 2 सीटें
- आईपी गुप्ता गुट – 1 सीट
बताया जा रहा है कि कुछ सीटों पर घटक दलों के बीच कैंडिडेट एडजेस्टमेंट का फॉर्मूला अपनाया जाएगा ताकि आपसी संतुलन बनाए रखा जा सके.
कहां फंसा है पेच?
करीब 12 सीटों पर मतभेद अब भी जारी हैं.
- वीआईपी ने आरजेडी की शेखपुरा, सिमरी बख्तियारपुर, भभुआ, बड़हरा, महिषी और गौराबराम सीटों पर दावा किया है.
- कांग्रेस ने बायसी, बहादुरगंज और सहरसा सीटें मांगी हैं, जो फिलहाल आरजेडी के खाते में हैं.
- आरजेडी ने भाकपा (माले) की घोसी और पालीगंज सीट पर दावेदारी जताई है.
- वहीं, सीपीआई ने हरलाखी सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है.
- जेएमएम को कटोरिया और मनिहारी सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है.

सूत्रों का कहना है कि इन विवादित सीटों पर जल्द सहमति बनने की उम्मीद है, जिसके बाद 12 या 13 अक्टूबर को सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है.
पशुपति पारस की मांग बनी अड़चन
आरएलजेपी नेता पशुपति पारस ने कुशेश्वरस्थान या वैशाली सीट की मांग की है, जिसमें पूर्व सांसद सूरजभान सिंह को समायोजित करने की शर्त रखी गई है. इस मुद्दे पर अब तक अंतिम सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने शनिवार को तेजस्वी यादव से उनके एक पोलो रोड स्थित आवास पर मुलाकात की और लंबी बातचीत हुई, जिससे मतभेद सुलझने की उम्मीद बढ़ी है.
NDA में भी मंथन तेज
महागठबंधन के समानांतर एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में भी सीट शेयरिंग पर गहन मंथन जारी है. दिल्ली में एनडीए की अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें बीजेपी के शीर्ष नेता धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावडे, सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, ऋतुराज सिन्हा और मंगल पांडे शामिल हैं. जेडीयू के ललन सिंह और संजय झा भी बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली रवाना हुए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, एनडीए में एलजेपी (रामविलास) को गोविंदगंज सीट देने पर सहमति बन गई है, लेकिन ब्रह्मपुर सीट पर बीजेपी अब भी राजी नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा ने बाजपट्टी और शेखपुरा सीटों पर दावा किया है, जबकि जीतन राम मांझी सात से कम सीटें मिलने पर नाराज बताए जा रहे हैं और आज बीजेपी नेताओं से मिलने वाले हैं.
जल्द हो सकता है औपचारिक ऐलान
महागठबंधन में लगभग सहमति बनने के बाद अब घोषणा का इंतजार है. माना जा रहा है कि 12 या 13 अक्टूबर को लालू यादव, तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेतृत्व संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट शेयरिंग का आधिकारिक ऐलान करेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी समीकरण तेजी से स्पष्ट हो रहे हैं. एक ओर महागठबंधन में लालू और कांग्रेस की बातचीत ने गतिरोध तोड़ा है, वहीं एनडीए में भी अंतिम सहमति के लिए माथापच्ची जारी है. आने वाले दिनों में दोनों गठबंधनों के सीट बंटवारे के ऐलान के साथ बिहार की राजनीति में चुनावी माहौल पूरी तरह गर्माने वाला है.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/TEUEo