 
                                                      
                                                Bihar Election 2025 : एनसीपी का 'मास्टरस्ट्रोक', 243 सीटों पर अकेले लड़ेगी, NDA-महागठबंधन में खलबली!
Bihar Election 2025 – एनसीपी का बड़ा दांव – सभी 243 सीटों पर लड़ेगी अकेले 
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बजने को तैयार है – और इस बार का रणक्षेत्र पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक होने वाला है. जहां एक तरफ एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सियासी समीकरणों में बड़ा उलटफेर करने का ऐलान कर दिया है. 
NCP का ‘मास्टरस्ट्रोक’ बिगाड़ेगा खेल?
रविवार (20 जुलाई) को बिहारशरीफ के रामचन्द्रपुर में एक होटल में हुई एनसीपी की अहम बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत कुमार सिंह ने साफ कर दिया कि एनसीपी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी – और इस बार किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी. नालंदा जिले की सातों सीटों पर विशेष फोकस करते हुए एनसीपी ने दावा किया है कि हरनौत को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर उनकी जीत पक्की है.
NCP के बड़े बोल – नालंदा में सच होंगे?
जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने आत्मविश्वास भरे अंदाज में कहा – “हम पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर रहे हैं. नालंदा की जनता हमारे साथ है – और हम जीत का परचम लहराएंगे.” इस बैठक में प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिन्हा, प्रदेश सचिव जितेंद्र कुमार शुक्ला, और अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे – जिन्होंने पार्टी की रणनीति को और मजबूत करने पर जोर दिया.
NCP किंगमेकर बनेगी या सियासी दांव?
एनसीपी का यह फैसला बिहार की सियासत में नया मोड़ ला सकता है. छोटी पार्टियों का दखल अक्सर बड़े गठबंधनों के वोट बैंक में सेंध लगाने का काम करता है – और एनसीपी का अकेले सभी सीटों पर उतरना एनडीए और महागठबंधन के लिए सिरदर्द बन सकता है. खासकर नालंदा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में – जहां एनसीपी ने अपनी ताकत दिखाने की ठानी है – यह दोनों गठबंधनों के लिए खतरे की घंटी है. क्या एनसीपी बिहार चुनाव में ‘किंगमेकर’ बनकर उभरेगी – या फिर यह सिर्फ एक सियासी दांव है? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन इतना तय है कि बिहार का यह चुनावी रण अब और भी रोमांचक हो गया है! 
#NCP #BiharPolitics #BiharElection #Nalanda #NDA #INDIABlock
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: सुजीत सागर
📍 लोकेशन: पटना ब्यूरो
ये खबर भी पढ़ें – ड्रोन देखने की आखिरी उड़ान – बिजनौर की हैरतअंगेज खबर

 
         
         
         
         
        