Bihar Crime News : नालंदा: पटना मेडिकल कॉलेज की नर्स को दिनदहाड़े मारी गोली - मिली थी धमकी
Bihar Crime News : चुनाव में वोट लेने से पहले जनता की सुरक्षा की गारंटी दीजिए नेताजी!
बिहार की राजधानी पटना के पीएमसीएच (PMCH) में जीएनएम (स्टाफ नर्स) के पद पर कार्यरत 60 वर्षीय सुशीला देवी की नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना बिहार की तथाकथित “कानून व्यवस्था” की पोल खोलती है – जहां अपराधी बेखौफ सड़कों पर गोलियां बरसाते हैं और पुलिस बाद में “जांच” का ढोल पीटती है।
शनिवार को सुशीला देवी खेत से लौट रही थीं – तभी बदमाशों ने घात लगाकर उनके सिर में गोली मार दी। सड़क किनारे लहूलुहान पड़ी सुशीला को बिहार शरीफ के मॉडल अस्पताल ले जाया गया – जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुशीला देवी के बेटे सोनू कुमार ने बताया कि साढ़े 4 बीघा गोतिया जमीन को लेकर चचेरे भाई नीलेश कुमार के साथ विवाद चल रहा था। शुक्रवार से ही “गोली मारने” की धमकियां मिल रही थीं – लेकिन आरोप है कि पुलिस ने जिम्मेदारी नहीं दिखाई।
अब जब सुशीला देवी की हत्या कर दी गई है तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अपनी “कर्तव्यनिष्ठा” दिखाई है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से चार गोलियां बरामद की हैं। एसडीपीओ सदर–II संजय कुमार जायसवाल ने दावा किया कि चचेरे भाइयों सहित कुछ संदिग्धों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
लेकिन सवाल यह है कि जब बिहार में हर दिन खून की होली खेली जा रही है – तब क्या ये गिरफ्तारियां महज खानापूरी हैं? डोईया गांव और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है – मगर बिहार की “शांत” सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। जुलाई के पहले 11 दिनों में 31 हत्याओं के साथ बिहार “अपराध मुक्त” होने का दावा कैसे कर सकता है?
शायद यह वही “जंगलराज” है – जिसे छिपाने के लिए सत्ताधारी और विपक्ष एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते रहते हैं। बिहार की कानून व्यवस्था ऐसी है कि अपराधी “गोली मारो” का नारा लगाते हैं, और सरकार “सब चंगा सी” का जाप करती है। अगर यही रफ्तार रही तो शायद बिहार जल्द ही “अपराध पर्यटन” के लिए मशहूर हो जाए – जहां पर्यटक “सुरक्षा” की कहानियां सुनने आएंगे और बदमाश उन्हें “गोली” की सैर कराएंगे!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤संवाददाता: उस्मान
📌लोकेशन: नालंदा, बिहार
ये खबर भी पढ़ें-
Bihar में शराबबंदी के खिलाफ Pawan Singh – तेजस्वी के लिए बिछे – PK को रगड़ा
