बिहार में BJP के गालीबाज विधायक संजय सिंह का VIDEO वायरल

BJP के गालीबाज MLA Sanjay Singh से मिलिए – जनता ने की सड़क में भ्रष्टाचार की शिकायत तो बोले- “कौन मा%&*&#@…”

Bihar News : BJP MLA Sanjay Singh का गालीबाज़ अवतार – जनता ने खुद वीडियो बनाकर वायरल किया – दिखाया विधायक का असली कैरेक्टर!
खबरीलाल.डिजिटल रिपोर्टर – पटना ब्यूरो
लोकतंत्र में जनता को जनार्दन कहा जाता है – लेकिन जब जनप्रतिनिधि ही गालियों की बौछार करने लगें – तो सवाल उठना लाजमी है। जगह – बिहार के वैशाली जिले का लालगंज – शख्सियत बीजेपी के विधायक संजय सिंह  – जो लालगंज आए तो फिर कुछ ऐसा हुआ कि विधायक का असली चरित्र दुनिया के सामने आ गया। बिहार में BJP MLA Sanjay Singh के इस वायरल वीडियो की बड़ी चर्चा है। वीडियो में बीजेपी के विधायक संजय सिंह तमतमाते हुए – जनता को भद्दी-भद्दी गालियां बकते नजर आ रहे हैं।

किस बात पर बाहर आया विधायक का असली कैरेक्टर!

मामला शुक्रवार (4 जून) का है – जब वैशाली जिले के लालगंज बाजार में जलजमाव और टूटी सड़कों की समस्या को लेकर BJP के विधायक Sanjay Singh निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। लेकिन वहां का माहौल कुछ और ही था—जनता गुस्से में थी… सड़कों की दुर्दशा और भ्रष्टाचार के सवाल हवा में तैर रहे थे।
बात उस वक्त बिगड़ी जब एक स्थानीय युवक ने सड़क निर्माण में 50% कमीशनखोरी का आरोप लगाया। युवक ने बेहिचक और बेधड़क विधायक संजय सिंह से कह दिया – “सड़क बनाने में आधा पैसा खा लिया गया – तभी तो सड़कें टूटी पड़ी हैं।”
युवक का इतना कहना था कि विधायक संजय सिंह का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। गाड़ी से उतरते ही संजय सिंह गाली-गलौज की मशीन बन गए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि संजय सिंह का चेहरा गुस्से से लाल है और उनकी जुबान पर गालियों का रेला।
Bihar News: BJP MLA संजय सिंह की जनता को भद्दी गालियां -,लोग बोले - अहंकार की मशीन या सत्ता का नशा
Bihar News: BJP MLA संजय सिंह की जनता को भद्दी गालियां -,लोग बोले – अहंकार की मशीन या सत्ता का नशा
एक स्थानीय बुजुर्ग ने तंज कसते हुए कहा – “नेता जी को जनता की आवाज़ सुनने की आदत कहां? ये तो वोट मांगने आएंगे, और सवाल पूछो तो गालियां देंगे।” जनता ने इस पूरे तमाशे को अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब यही वायरल वीडियो बिहार की सियासत में भूचाल ला रहा है। लोग कह रहे हैं – “सड़कें टूटी हैं, जलजमाव से लोग परेशान हैं, और जवाबदेही मांगने पर गालियां? ये कैसा जनसेवक है?”

कांग्रेस ने कसा तंज, बीजेपी पर साधा निशाना

BJP के गालीबाज विधायक Sanjay Singh का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ – कांग्रेस ने मौका लपक लिया और बीजेपी पर चढ़ाई कर दी।
कांग्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा – “लालगंज में जनता ने जब टूटी सड़कों और जलजमाव की शिकायत की, तो बीजेपी विधायक संजय सिंह ने सत्ता का रौब दिखाया। एक शख्स ने कमीशनखोरी का आरोप क्या लगाया, विधायक जी बिफर गए। ‘कौन मां@#$% कहता है मैंने कमीशन खाया?’—ये है बीजेपी नेताओं की भाषा! इतना ही नहीं, गुस्सा शांत न होने पर अपने चमचों से कैमरा बंद करवाया और आरोप लगाने वाले की पिटाई तक करवा दी। ये सत्ता का नशा नहीं, तो और क्या है? बिहार की जनता इस अपमान का हिसाब जरूर लेगी।”

घिरे तो रिरियाने लगे BJP MLA Sanjay Singh

लालगंज में जनता के सवालों पर गंदी-गंदी गालियां देने वाले बीजेपी के विधायक संजय सिंह अब रिरियाते दिख रहे हैं। विधायक संजय सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देने की कोशिश की। उन्होंने कहा – “जलजमाव वाली जगहों पर सोखता बनवाया जाएगा और टूटी सड़कों की मरम्मत होगी। कुछ लोग जानबूझकर लालगंज के विकास में रोड़ा अटका रहे हैं।”
लेकिन जनता को विधायक संजय सिंह की ये सफाई रास नहीं आ रही। लालगंज के एक निवासी ने कहा – “चुनाव के वक्त बड़े-बड़े वादे, और अब सवाल पूछो तो गालियां? अब जनता जाग चुकी है, वोट की चोट से जवाब देगी।”

सोशल मीडिया पर भी Sanjay Singh की शामत

सोशल मीडिया पर लोग बीजेपी विधायक संजय सिंह की हरकत को ‘सत्ता का अहंकार’ बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “ये जनसेवक नहीं, सत्ता के शहंशाह हैं। जनता की समस्याएं सुनने की बजाय गालियां बक रहे हैं।”
एक दूसरे यूजर ने तंज कसा – “बीजेपी के विधायक जी को गाली-गलौज का ऑस्कर दे देना चाहिए। कमीशनखोरी का सच सुनते ही इनका असली चेहरा सामने आ गया।”
एक और यूजर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा – “अब जनता चुप नहीं रहेगी। अगले चुनाव में गालियों का जवाब वोट से मिलेगा।”
Bihar News: लालगंज की जनता ने पूछा सड़क भ्रष्टाचार पर सवाल तो भड़क गए बीजेपी विधायक संजय सिंह
Bihar News: लालगंज की जनता ने पूछा सड़क भ्रष्टाचार पर सवाल तो भड़क गए बीजेपी विधायक संजय सिंह

सड़क बदहाली से तंग लालगंज – विधायक देते हैं मां की गाली!

बिहार के वैशाली जिले के लालगंज की जनता लंबे समय से टूटी सड़कों और जलजमाव की समस्या से जूझ रही है। हर बारिश में सड़कें तालाब बन जाती हैं, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो जाता है। जनता का आरोप है कि सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, जिसके चलते सड़कें बार-बार टूट रही हैं।

ऐसे में जब जनता ने अपने विधायक से जवाब मांगा तो जवाब में गालियां मिलीं। ये घटना न सिर्फ संजय सिंह के लिए, बल्कि बीजेपी की छवि के लिए भी बड़ा झटका साबित हो सकती है। 

BJP MLA Sanjay Singh मामले में आगे क्या होगा?

बिहार की सियासत में बीजेपी विधायक संजय सिंह की गालियों वाला वीडियो अब बड़ा हथियार बन चुका है। विपक्ष इसे आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ भुनाने की पूरी कोशिश कर रहा है – जबकि जनता जवाबदेही की मांग कर रही है। सवाल ये है कि क्या बीजेपी अपने विधायक की इस हरकत पर चुप रहेगी – या कोई सख्त कदम उठाएगी? और सबसे बड़ा सवाल—क्या जनता इस ‘गालीबाज़ी’ को भूलकर फिर से वोट देगी – या वोट की ताकत से जवाब देगी?

Bihar Election:”पवन सिंह की पत्नी Jyoti Singh का बड़ा दांव — अब बिहार की सियासत में VIP एंट्री!” — सीट पर सस्पेंस बरकरार!”

More From Author

Banke Bihari Corridor Protest-समाज गायन

Banke Bihari Corridor Protest: समाज गायन से लाडले को मनाने की अनोखी जिद!

Balia: छेड़छाड़ की गवाह दलित बच्ची का फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस-प्रशासन पर उठे सवाल, जांच जारी !

Balia: छेड़छाड़ की गवाह दलित बच्ची का फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस-प्रशासन पर उठे सवाल, जांच जारी !

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP