 
                  TV के धमाकेदार शो Bigg Boss-19 का टीज़र आउट. पॉलिटिक्स थीम पर होगा बेस्ड. फेमस यूट्यूबर की एंट्री, एलनाज ने ठुकराया 6 करोड़ का ऑफर. 26 अगस्त से शुरूआत.
Mumbai : TV का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो Bigg Boss 19 अपने 19वें सीजन के साथ 26 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहा है. शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है जिसने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है. इस बार शो की थीम Politics पर आधारित होगी जिसमें कंटेस्टेंट्स वोटिंग के जरिए अपना नेता चुनेंगे और वही नेता जो शो में Captain की भूमिका निभाएगा. कंटेस्टेंट्स अलग-अलग Parties में बंटे होंगे जिससे शो में ड्रामा और ट्विस्ट की कोई कमी नहीं होगी.
YouTuber Purav Jha की एंट्री

मीडिया मित्रों की मानें तो फेमस यूट्यूबर Purav Jha बिग बॉस 19 के लिए लॉक हो चुके हैं. पूरव पहले Amazon Prime के शो The Traitor में नजर आ चुके हैं, जहां उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था. Social Media पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जिसमें Instagram पर 7 मिलियन और YouTube पर 49 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. पूरव अक्सर बड़े स्टार्स की मिमिक्री कर वायरल होते रहते हैं. The Traitor में वे फाइनल एपिसोड तक बने रहे थे जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ी.
एलनाज नौरोजी ने ठुकराए 6 करोड़!

India Today की रिपोर्ट के मुताबिक पॉपुलर एक्ट्रेस Elnaaz Norouzi को बिग बॉस 19 के लिए 6 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था… हालांकि Films और web series में व्यस्तता और अपने Work Commitments के चलते उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया. अगर वे शो में शामिल होतीं तो इस सीजन की सबसे ज्यादा Fees लेने वाली कंटेस्टेंट हो सकती थीं,
दूसरे संभावित कंटेस्टेंट्स

- शैलेश लोढ़ा – Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा से Bigg Boss मेकर्स की बातचीत चल रही है. खबरों की मानें तो अभी तक शैलेश की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.
- फैसल शेख – पॉपुलर Influencer फैसल शेख की शो में एंट्री लगभग तय मानी जा रही है. वे पहले Khatron Ke Khiladi में हिस्सा ले चुके हैं और Bigg Boss में अपने दोस्त को सपोर्ट करने भी पहुंचे थे.
- अपूर्वा मुखीजा – Rebel Kid के नाम से मशहूर Influencer अपूर्वा मुखीजा भी शो में नजर आ सकती हैं. हाल ही में India’s Got Latent को लेकर वे विवादों में थीं.
- हुनर हाली – टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली को भी Bigg Boss मेकर्स ने अप्रोच किया है.
हालांकि Colors TV ने अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
कैसे रहेगा शो का फॉर्मेट?
Bigg Boss 19 में कुल 15 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे जिनके लिए घर में 15 single beds होंगे. बाद में 3 wild card entries के साथ कुल कंटेस्टेंट्स की संख्या 18 हो जाएगी. इस बार शो का फॉर्मेट politics-based होगा जिसमें कंटेस्टेंट्स Voting के जरिए अपना नेता चुनेंगे. यह थीम शो में रणनीति, गठबंधन और ड्रामे को और रोमांचक बनाएगी.

 
         
         
        