Smriti Mandhana– Palash Muchhal ने Insta Post पोस्ट पर सबकुछ बता दिया !
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही ख़बरों पर विराम लगाते हुए ये साफ कर दिया है कि उनकी शादी म्यूजिक कंपोज़र पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) से टूट चुकी है। लंबे समय से दोनों के रिश्ते को लेकर अफवाहें चल रही थीं, जिन पर अब खुद क्रिकेटर ने आधिकारिक बयान जारी कर मुहर लगा दी है।
Smriti Mandhana ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कही दिल की बात
स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि पिछले कुछ हफ्तों में उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही थीं। वो स्वभाव से बेहद निजी हैं, लेकिन अब ये बताना जरूरी हो गया था कि शादी रद्द हो चुकी है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए ताकि वे इस मुश्किल दौर से उभर सकें।
मंधाना ने आगे लिखा कि उनके लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता उनका करियर और भारत का प्रतिनिधित्व करना है। वो आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए जितना लंबा हो सके खेलना चाहती हैं और टीम के लिए ट्रॉफियां जीतना चाहती हैं।

Palash Muchhal ने भी रिश्ते के अंत की पुष्टि की
सिर्फ स्मृति ही नहीं, बल्कि पलाश मुच्छल ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने रिश्ते के खत्म होने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि बिना आधार वाली अफवाहों पर लोगों की प्रतिक्रिया देखकर उन्हें तकलीफ हुई है। ये उनके जीवन का बेहद कठिन दौर है, लेकिन वो मजबूती के साथ इससे उबरेंगे।
उन्होंने चेतावनी दी कि उनके खिलाफ फैलाई जा रही झूठी और बदनाम करने वाली बातों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने उन लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस समय में उनका साथ दिया।

शादी क्यों टूटी?
23 नवंबर 2025 को होने वाली शादी अचानक स्थगित कर दी गई थी क्योंकि उसी दिन स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अपुष्ट अफवाहें फैलने लगीं—कुछ वायरल चैट्स ने आरोप लगाया कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया, लेकिन ये दावे कभी साबित नहीं हुए।
बाद में स्मृति के इंस्टाग्राम पर पलाश को अनफॉलो करने और एंगेजमेंट रिंग ना पहनने की वजह से भी अटकलें तेज हो गईं, जो अब सच साबित हुईं।
Smriti Mandhana- Palash Muchhal का करियर पर फोकस
ब्रेकअप के बाद स्मृति अब पूरी तरह अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान दे रही हैं। वो WPL 2026 में RCB की कप्तानी करेंगी, जिसकी शुरुआत 9 जनवरी से नवी मुंबई में होगी। वहीं, पलाश अपने म्यूजिक प्रोजेक्ट्स पर आगे बढ़ने की बात कर चुके हैं।
Goa Nightclub Fire Updates: गोवा अग्निकांड में 25 लोगों की दर्दनाक मौत, हादसे के कारण से उठा पर्दा !
