Asia Cup 2025: Team India के खिलाड़ियों का बड़ा इम्तिहान
Asia Cup 2025 & Team India News
Asia Cup 2025 की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने से पहले एक अहम चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। दुबई पहुंचते ही खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए एक विशेष टेस्ट से गुजरना होगा।
Asia Cup की तैयारियां
टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा, जबकि टीम इंडिया 10 सितंबर को अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ मैच से करेगी। इससे पहले खिलाड़ी 5 सितंबर से दुबई में अभ्यास शुरू करेंगे। इसी दौरान उन्हें बीसीसीआई द्वारा तय किए गए फिटनेस टेस्ट का सामना करना होगा।
दुबई में होगा ब्रोंको टेस्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए ब्रोंको टेस्ट को फिटनेस मानकों में शामिल किया है। टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स ने यो-यो टेस्ट के साथ ब्रोंको टेस्ट को भी फिटनेस मापने के लिए जरूरी बताया है।

इस टेस्ट में खिलाड़ी को 20 मीटर की शटल रन से शुरुआत करनी होती है, इसके बाद 40 मीटर और 60 मीटर की दौड़ लगानी पड़ती है। इन तीनों को मिलाकर एक सेट पूरा होता है। बिना रुके ऐसे पाँच सेट यानी कुल 1200 मीटर दौड़ पूरी करनी होती है। यह टेस्ट खिलाड़ियों की सहनशक्ति और फिटनेस की वास्तविक स्थिति को परखता है।
Team India का शेड्यूल
एशिया कप 2025 में कुल 19 मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से होगा। इसके बाद 14 सितंबर को हाई-वोल्टेज मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। वहीं, ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद सुपर-4 दौर में भारत और पाकिस्तान की फिर से भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
एशिया कप 2025 से पहले फिटनेस टेस्ट भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी कसौटी साबित होगा। बीसीसीआई की इस पहल से साफ है कि अब टीम में जगह पाने के लिए केवल हुनर ही नहीं, बल्कि बेहतरीन फिटनेस भी जरूरी होगी।
