JDU MLA Gopal Mandal Statement : "मुख्यमंत्री जी दांत साफ करवाये हैं, इसलिए वैसे मुंह करते हैं"
JDU विधायक गोपाल मंडल का बड़ा बयान – नीतीश अगले 5 साल तक बिहार के CM – प्रशांत किशोर की उड़ा दी धज्जियां!
नीतीश के स्वास्थ्य पर क्या बोले मंडल?
नीतीश कुमार के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर उठ रहे सवालों का भी गोपाल मंडल ने जवाब दिया। गोपाल मंडल ने साफ कहा कि नीतीश कुमार मेंटली डिस्टर्ब नहीं हैं। गोपाल मंडल ने कहा – “मुख्यमंत्री (नीतीश) पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनके दांत की सफाई के दौरान कुछ हुआ होगा, जिसके कारण लोग गलतफहमी पाल रहे हैं। नीतीश जी हमें बेहद पसंद करते हैं और हम ही बिहार में ‘दूल्हा’ हैं। उनके बुरे दिनों में हम उनके साथ थे और आगे भी रहेंगे।”
“लालू जी हमें मानते हैं पर हम रहेंगे JDU में”
JDU MLA Gopal Mandal Statement : गोपाल मंडल ने यह भी स्पष्ट किया कि वह जेडीयू से ही चुनाव लड़ेंगे, हालांकि उन्होंने लालू प्रसाद यादव के साथ अपने अच्छे रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा, “लालू जी हमें मानते हैं। हमने उन्हें आम भी भेजे थे। उनके साथ रिश्ता है, लेकिन हम जेडीयू में ही रहेंगे।”

नीतीश के बेटे निशांत आएंगे राजनीति में?
अपने बयानों के लिए चर्चित रहने वाले गोपाल मंडल ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की भी जोरदार वकालत की। गोपाल मंडल ने कहा – “निशांत को जेडीयू में आना चाहिए। अगर वह नहीं आए, तो पार्टी में भगदड़ मच जाएगी। लोग राजद, भाजपा, रालोसपा या दूसरी पार्टियों में चले जाएंगे। निशांत का आना जेडीयू की एकजुटता के लिए जरूरी है।”
गोपाल मंडल ने निशांत कुमार की तारीफ करते हुए कहा – “वह इंजीनियर हैं, सुलझे हुए हैं और बेहतरीन बयान देते हैं। लोग गलत कहते हैं कि वह गांजा पीते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।” गोपाल मंडल ने नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा – “नीतीश जी अकेले सरकार नहीं चला रहे। उनके साथ बड़े-बड़े लोग और IAS अधिकारी हैं, जो मिलकर बिहार को आगे ले जा रहे हैं।”
