Ravi Shastri ने Rohit Sharma के रिटायरमेंट की वजह बताई, Gautam Gambhir के फैसले ने बदली पूरी कहानी !

Rohit Sharma के रिटायरमेंट पर Ravi Shastri का खुलासा, सवालों के कटघरे में Gautam Gambhir !

Rohit Sharma के संन्यास पर रवि शास्त्री का बड़ा दावा !

Ravi Shastri On Rohit Sharma: Hitman Rohit Sharma और Virat Kohli के अचानक से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था. अब इस रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और हेड कोच रह चुके Ravi Shastri ने बड़ा खुलासा कर दिया है. रवि शास्त्री के दावे से टीम इंडिया के वर्तमान कोच गौतम गंभीर भी सवालों के कटघरे में खड़े नज़र आ रहे हैं. 

Ravi Shastri on Rohit Sharma's Retirement

रवि शास्त्री का बड़ा दावा

रवि शास्त्री ने दावा किया है कि रोहित शर्मा बहुत पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके थे. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद ही ले लिया था. रवि शास्त्री ने रोहित के रिटायरमेंट के फैसले को गौतम गंभीर की कार्यशैली और उनके एक विवादित फैसले से भी जोड़ दिया है.

गौतम गंभीर पर उठे सवाल

रवि शास्त्री ने रोहित के रिटायरमेंट को ऑस्ट्रेलिया में हुई टेस्ट सीरीज से जोड़ दिया है.  रवि शास्त्री ने साफतौर पर संकेत दिया है कि रोहित शर्मा को टीम मैनेजमेंट की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में बाहर बैठाने का जो फैसला लिया गया था, वो रवि शास्त्री के नजरिए से गलत था. रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के मैनेजमेंट के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए गौतम गंभीर की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.

Rohit Sharma & Gautam Gambhir

ऑस्ट्रेलिया में आखिर क्या हुआ था ?

ऑस्ट्रेलिया में हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज ने रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के फैसले में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. ऑस्ट्रेलिया में कुछ ऐसा घटा था जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. दरअसल ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा खेले नहीं थी. इस टेस्ट मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह ने संभाली थी. बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में जीत मिली थी. फिर उसके बाद दूसरे टेस्ट मैच से रोहित शर्मा ने टीम में वापसी की थी, दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी और फिर तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. जिसके बाद खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को फिर हार झेलनी पड़ी थी, इस दौरान रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था,  और रोहित शर्मा को अंतिम-11 में शामिल करने पर सवाल उठने लगे थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने हैरान करने वाला फैसला लेते हुए टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से रोहित शर्मा को बाहर कर दिया. टीम इंडिया तबतक सीरीज में 2-1 से पिछड़ चुकी थी, ऐसे में आखिरी मैच में रोहित शर्मा के टीम से बाहर रहने के बावजूद भी टीम इंडिया को हार ही नसीब हुई. जिसके कारण रोहित को टीम से बाहर किए जाने के टीम मैनेजमेंट के फैसले पर भी सवालिया निशान लग गए.  क्योंकि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर थे तो ऐसे हालात में सारे सवाल घूम फिरकर गौतम गंभीर की कार्यशैली पर केंद्रित हो गए.

Rohit Sharma And Jaspreet Bumrah

रवि शास्त्री कोच होते तो क्या करते ?

रवि शास्त्री का स्पष्ट कहना है कि जब रोहित को टीम से बाहर किया गया था. तब टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से पीछे थी, रवि शास्त्री का कहना है कि मेरी नजर में तबतक सीरीज खत्म नहीं हुई थी. अगर मैं हेड कोच होता तो मैं सिडनी में हुए आखिरी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को जरुर खिलाता. रवि शास्त्री ने बताया कि जब आईपीएल के दौरान मेरी रोहित शर्मा से बात हुई थी, तो मैंने वो बात रोहित से कही थी जो काफी वक्त से मेरे दिमाग में थी. मैंने रोहित शर्मा को कहा कि अगर मैं हेड कोच होता तो आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच जरुर खेलते. रवि शास्त्री ने कहा कि मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो सीरीज में 2-1 का स्कोर होने पर भी हार मान लेता.

ये है रोहित के संन्यास की वजह !

रवि शास्त्री ने कहा है कि रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार मिलने के बाद ही ले लिया था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया से सीरीज में मिली हार के कारण टीम इंडिया WTC मतलब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले से बाहर हो गई थी.