Delhi Blast Case से बहुत बड़े आतंकी नेटवर्क का खुलासा !
Delhi Blast Case में जांच एजेंसियों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। फरीदाबाद पुलिस ने खंदावली गांव के पास से संदिग्ध EcoSport कार बरामद की है, जिसका नंबर DL10CK0458 है। ये वही कार है जिसकी तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी। जांच में सामने आया है कि ये कार उमर नबी के नाम पर थी, जो इसका दूसरा मालिक है। इसका पहला मालिक देवेंद्र नाम का व्यक्ति है। दिलचस्प बात ये है कि ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई i20 कार की ओनरशिप में भी देवेंद्र का नाम सामने आया था। अब एजेंसियां ये जांच कर रही हैं कि क्या दोनों मामलों में एक ही देवेंद्र शामिल है या कोई और व्यक्ति।
उमर नबी की गतिविधियों पर बड़ा खुलासा
जांच में ये भी पता चला है कि धमाका करने से पहले उमर नबी कमला मार्केट थाने के पास स्थित एक मस्जिद में लगभग 10 मिनट तक रुका था। इसके बाद वो लाल किला की ओर चला गया था। एजेंसियां उमर नबी के हर मूवमेंट की जांच कर रही हैं, ताकि ये पता लगाया जा सके कि ब्लास्ट की साजिश में और कौन-कौन शामिल था।

लेडी डॉक्टर शाहीन की भूमिका पर सवाल
इस केस में अब लेडी डॉक्टर शाहीन का नाम भी तेजी से सामने आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, शाहीन को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) से फंडिंग मिल रही थी। शाहीन वेस्टर्न यूपी के कई जिलों — सहारनपुर और हापुड़ — में महिलाओं के लिए रिक्रूटमेंट सेंटर खोलने की कोशिश कर रही थी। बताया जा रहा है कि शाहीन को जैश से मिनी रिक्रूट-कमांड सेंटर के लिए फंडिंग दी गई थी, ताकि वो संगठन की गतिविधियों को गुप्त रूप से आगे बढ़ा सके।

Delhi Blast Case, विदेशी फंडिंग और बैंक खातों की जांच
एजेंसियों ने शाहीन, आदिल, उमर और मुजम्मिल के बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है। शाहीन के खाते में विदेशी फंडिंग के भी सुराग मिले हैं। इस संबंध में उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। साथ ही, मौलवी इरफान अहमद के भी जैश कमांडर से संपर्क में होने के सबूत मिले हैं।
सूत्रों के अनुसार, शाहीन गरीब मुस्लिम महिलाओं और बच्चियों के लिए मदरसे और जकात के नाम पर फंड इकट्ठा करती थी, लेकिन इन पैसों का उपयोग विस्फोटक खरीदने और रेकी (जासूसी गतिविधियों) में किया गया। जांच में ये भी सामने आया है कि शाहीन सीधे अजहर मसूद की बहन सहीदा अजहर के संपर्क में थी, जिससे इस पूरे मॉड्यूल की जड़ें पाकिस्तान तक जुड़ती दिख रही हैं।
Delhi Blast Case की पड़ताल, खोलेगी बड़े राज
दिल्ली ब्लास्ट केस अब एक बड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करता दिख रहा है। एजेंसियां अब इस पूरे मॉड्यूल की फंडिंग, नेटवर्क और विदेशी कनेक्शन की तह तक जाने में जुटी हैं। आने वाले दिनों में और भी चौंकाने वाले ख़बरें आ सकती हैं, नए खुलासे हो सकते हैं।
Delhi Blast को केंद्र सरकार ने माना आतंकी हमला, अब होगा पाकिस्तान पर हमला ?
Delhi Blast: जांच में खुलासा, दिल्ली में फिदायीन हमला नहीं, संदिग्ध ने हड़बड़ी में किया धमाका !
