Doha Diamond League 2025: Neeraj Chopra पहुंचे 90 पार, PM Modi ने दी बधाई

Neeraj Chopra का एक और बड़ा कारनामा, हर ओर हो रही तारीफ

NEERAJ CHOPRA, Doha Diamond League 2025 में छा गए

Doha Diamond League 2025 में Neeraj Chopra ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग-2025 में 90 मीटर के बैरियर को तोड़ दिया है. नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 90.23 दूर भाला (जैवल‍िन) फेंका है.

PM MODI ON NEERAJ CHOPRA, Doha Diamond League 2025

PM Modi ने दी बधाई

PM Modi ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. PM Modi ने कहा है कि दोहा डायमंड लीग-2025 में नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर का मार्क को पार करके अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा है. ये उपलब्धि नीरज की मेहनत, अनुशासन और जुनून का नतीजा है. देश को आप पर गर्व है.

Doha Diamond League 2025 : CM NAYAB SAINI ON NEERAJ CHOPRA

CM सैनी: छाया हरियाणा का लाल

हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने नीरज चोपड़ा को शुभकामनाएं दी हैं. CM सैनी ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट किया है. CM सैनी ने कहा है कि दोहा डायमंड लीग में छाया हरियाणा का लाल!, CM सैनी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 2025 दोहा डायमंड लीग में इतिहास रचते हुए अपने करियर में पहली बार 90 मी. की दूरी को पार कर वैश्विक पटल पर हरियाणा के साथ–साथ संपूर्ण भारत का नाम रोशन किया है. मैं इस स्वर्णिम उपलब्धि के लिए गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।