 
                  हरियाणा में Monsoon से पहले फ्लड कंट्रोल मीटिंग न होने पर पूर्व CM हुड्डा का हमला… बोले- ‘बारिश गॉड मेड नहीं, मैन मेड हुई, 60 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार’.
Chandigarh : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने Monsoon Season में आई बाढ़ और जलभराव को लेकर हरियाणा की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया है… उन्होंने कहा कि ये पहली बार हुआ है जब Rainy Season से पहले सरकार ने Flood Control Meeting नहीं की. आमतौर पर बारिश से पहले फ्लड कंट्रोल की मीटिंग होती है जिसमें ड्रेन की सफाई और खामियों को दूर करने की योजना बनाई जाती है.
सैनी सरकार पर हुड्डा के आरोप

Haryana Ex CM Bhupinder Singh Hooda ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “ये बारिश गॉड मेड नहीं है, ये मैन मेड है. यही वजह है कि लाखों किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं. सरकार को इन किसानों की मदद के लिए जो कदम उठाने थे, वे नहीं उठाए. धरातल पर किसानों और आम आदमी को कोई ठोस मदद नहीं मिल रही है. हालिया बाढ़ में यमुना नदी का पानी खेतों में घुस गया जिससे गन्ने की फसलें जड़ से उखड़ गईं और खेतों में रेत भर गई. ऐसे में अगले सीजन की बुआई असंभव हो गई है. अवैध खनन को बाढ़ को और भयानक बनाने का मुख्य कारण बताया जा रहा है”.
किसानों को पोर्टल में उलझाया-हुड्डा
Bhupinder Singh Hooda ने कहा कि “किसानों को पोर्टल के चक्कर में डाल दिया गया है… स्पेशल गिरदावरी होनी चाहिए थी. किसान की पराली जलने पर सैटेलाइट से पता चल जाता है, लेकिन जलभराव पर सरकार सर्वे करा रही है जो पूरी तरह बेकार है. किसानों की पूरी फसल खराब हो चुकी है, लेकिन सरकार केवल 7 से 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की बात कर रही है. जबकि कम से कम 60 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देना चाहिए. ये मुआवजा मजाक के सिवा कुछ नहीं है”.
केंद्र पर भी साधा निशाना

Ex CM Hooda ने कहा कि “हरियाणा सरकार केंद्र से कोई मांग नहीं कर रही है और ना ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को आपदा घोषित किया… खराब नीतियों के कारण राइस मिलर्स उत्तर प्रदेश की ओर पलायन कर रहे हैं. सरकार ने बिना सोचे-समझे मार्केट फीस 4% बढ़ा दी. प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री ने पंजाब का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया, लेकिन हरियाणा में कोई झांकने तक नहीं आया”.
प्रॉपर्टी डीलिंग कर रही सरकार-हुड्डा
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा प्राइवेट प्रॉपर्टी खरीदने के आदेश पर Hooda ने कहा कि “यही तो बाकी था, अब ये प्रॉपर्टी डीलिंग भी करने लगे… HSVP का गठन नो प्रॉफिट-नो लॉस पर काम करने और लोगों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए किया गया था. पहले ड्रा पर प्लॉट आवंटन बंद किया, अब प्राइवेट प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं. हम इसका विरोध करते हैं”.
‘किसानों को तुरंत मुआवजा दे सरकार’
Ex CM Hooda ने कहा कि “सरकार को तुरंत किसानों को मुआवजा देना चाहिए और बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज करने चाहिए”… इसी के साथ Hooda ने CM Saini सरकार को सैटेलाइट के जरिए नुकसान का आकलन करने की सलाह दी.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/47jwE
https://shorturl.fm/fKa33
https://shorturl.fm/Rp2zX