Bhopal: fake currency racket exposed
Bhopal : Fake currency पर काबू पाने की सरकार की कोशिश जारी है.इसी कड़ी में MP के Bhopal में fake currency के गिरोह का पर्दाफाश हुआ.जहां पुलिस ने नकली नोटों को बाज़ार में खपाने वाले एक डिलीवरी बॉय को धर दबोचा है.पुलिस इस गिरोह की जड़े खंगाल रही और पता लगाने की कोशिश में है कि ये गिरोह का आखिर कितना बड़ा था.
घर में छपते थे धड़ाधड़ नोट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने जिस डिलीवरी बॉय को पकड़ा है. उससे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वो डिलीवरी बॉय अपने घर में रखे प्रिंटर से नकली नोटों की छपाई करता था और फिर मौका देखकर बाजार में नकली नोटों को खपाता था.
पुलिस को कैसे हुआ शक?
शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि भोपाल में हाउसिंग बोर्ड चौराहे पर वाहनों की चेकिंग के लिए पुलिस की टीम तैनात थी.इसी दौरान पुलिस की टीम को एक संदिग्ध स्कूटी नज़र आई,इस संदिग्ध स्कूटी का नंबर ठीक से नज़र नहीं आ रहा था.तो ऐसे हालात में पुलिस ने संदिग्ध स्कूटी चालक को पहले पकड़ा तो वो पुलिस को अपनी बातों में उलझाता हुआ नज़र आया.लेकिन फिर जब पुलिस ने स्कूटी चालक की तलाशी ली तो उसकी स्कूटी की डिग्गी से 100-100 के नकली नोट बरामद हुए.

कैसे हुई नकली नोट की पहचान ?
पुलिस को आरोपी की जेब और स्कूटी से मिले नोट पर शक था.ऐसे में जब पुलिस ने नोटों के सीरियल नंबर मिलाए तो लगभग सभी नोटों के सीरियल नंबर एक जैसे ही थे.आरोपी ने अपना नाम जाकिर खान बताया है.जाकिर खान इंद्रविहार कॉलोनी का निवासी है.
जानिए किस प्रिंटर पर छपते थे नोट
आरोपी से पूछताछ के आधार पर उसके घर पर तलाशी ली गई.आरोपी के घर से नकली नोट छापने वाला खास तरीके का कलर प्रिंटर बरामद हुआ है.साथ ही साथ आरोपी के घर से नोट छापने वाला कागज भी मिला है.आरोपी के पास नकली नोटों की गड्डी भी मिली है.और ऐसे कागज भी मिले हैं जिन पर 50-50 और 100-100 के नोट छपे हुए थे.सरकार लगातार नकली नोटों पर लगाम लगाने की कोशिश में है क्योंकि नकली नोट का कारोबार आतंकवाद की जड़ों को मजबूत करने में एक अहम कारक माना जाता है.और नकली नोट का ये कारोबार भारतीय मुद्रा को भी कमज़ोर करता है.
