Rajkummar Rao-Wamiqa Gabbi की Bhool Chuk Maaf का धुआंधार प्रमोशन, देखें दिलचस्प तस्वीरें
दिल्ली: शाम का वक्त…मौसम का बदला मिजाज…ठंडी हवाएं और खुशनुमा एहसास… जगह- दिल्ली का दिल ..सीपी यानी कनॉट प्लेस का PVR प्लाजा…और वहां हजारों फैन्स के बीच हरदिल अजीज अभिनेता राजकुमार राव और बेहद खूबसूरत अभिनेत्री वामिका गब्बी। ये नजारा 6 मई को दिखा…जब अपनी आने वाली कॉमेडी फिल्म Bool Chuk Maaf के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए राजकुमार राव, वामिका गब्बी, निर्देशक करण शर्मा और फिल्म निर्माता दिनेश विजान।
अपने बीच राजकुमार राव और वामिका गब्बी को पाकर दिल्ली वालों का एक्साइटमेंट और खुशी देखने लायक थी। अपनी एक्टिंग से लाखों करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता राजकुमार राव मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। राजकुमार ने फिल्मी दुनिया में आने से पहले लंबा और संघर्ष भरा वक्त दिल्ली में भी गुजारा है इसलिए दिल्ली से राजकुमार को हमेशा से गहरा लगाव रहा है। इसलिए राजकुमार जब वामिका के साथ अपनी नई फिल्म Bhool Chuk Maaf के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए और PVR प्लाजा के बाहर अपने हजारों फैन्स को मौजूद देखा तो दोनों ही स्टार खुशी से भर उठे। फिल्म भूल चूक माफ की लीड हीरोइन वामिका गब्बी चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। दिल्ली से वामिका को भी गहरा अटैचमेंट रहा है।

फैन्स से ऐसे मिले राजकुमार-वामिका
दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में मौजूद फेमस मूवी थियेटर PVR प्लाजा की टीम ने राजकुमार राव, वामिका गब्बी, डायरेक्टर करण शर्मा और प्रोड्यूसर दिनेश विजान के वैलकम के लिए ग्रैंड तैयारी कर रखी थी। चूंकि फिल्म एक प्रेमी जोड़े की शादी और शादी से पहले की हल्दी जैसी रस्मों पर केंद्रित है इसलिए फिल्म की स्टार कास्ट का वैलकम करने के लिए शादी जैसा ही माहौल तैयार किया गया था। मूवी थियेटर PVR प्लाजा के साथ साथ एक गाड़ी को फूलों से सजाया गया था। जिस पर राजकुमार राव और वामिका गब्बी सवार हुए और थियेटर के बाहर मौजूद हजारों फैन्स के साथ बात की। उनका अभिवादन किया।

Rajkummar Rao ने किस्से सुनाए, जमकर नाचे
राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने अपने फैन्स के साथ Bhool Chuk Maaf को लेकर बातें की। अपने पुराने दिनों के किस्से सुनाए। फिल्म को लेकर भी कई दिलचस्प बातें शेयर कीं। साथ ही फिल्म भूल चूक माफ के पॉपुलर हो रहे गीतों पर जमकर डांस भी किया। राजकुमार और वामिका को अपने बीच इस तरह पाकर फैन्स भी झूम उठे। हर कोई राजकुमार और वामिका के इन लम्हों को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में उतार रहा था। राजकुमार और वामिका ने अपने फैन्स के साथ सेल्फी भी निकाली।

फैन्स से मुलाकात से पहले राजकुमार राव, वामिका गब्बी, डायरेक्टर करण शर्मा और प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने मीडिया से बातचीत भी की। चारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के कई सवालों के खुलकर जवाब दिए। हॉल के अंदर भी कई फैन्स मौजूद थे। जिनके साथ राजकुमार और वामिका ने खूब हंसी मजाक किया।

हल्दी की रस्म में अटकने की कहानी
प्यार, शादी और शादी की रस्मों पर बुनी गई Bhool Chuk Maaf कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की कहानी टाइम लूप में घिरी हुई है। किस्सा कुछ ऐसा है कि एक दूल्हे की लाइफ में शादी की तारीख आ ही नहीं पाती। आगे क्या क्या होता है…ये तो आपको पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
Rajkummar-Wamiqa का डांस धमाल..देखें वीडियो
फिल्म भूल चूक माफ पहले 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जानी थी। लेकिन आतंकवाद के खिलाफ भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव और युद्ध के खतरों के बीच इस फिल्म की थियेटर रिलीज को कैंसिल कर दिया गया। फिल्म की निर्माता कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने फैसला किया कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज ना करके 16 मई को अमेजन प्राइम पर वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाए। इसलिए भूल चूक माफ अब सिनेमाघरों में ना आकर सीधे घरों में बैठकर देखने को मिलेगी।

कॉमेडी का जबर्दस्त डोज ‘भूल चूक माफ’
फिल्म Bhool Chuk Maaf में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, सीमा पहवा और इश्तियाक खान जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं। सेंसर बोर्ड ने इसे बिना किसी कट के पास किया है और U/A सर्टिफिकेट दिया है। राजकुमार राव की हर फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब एक बार फिर फिल्म भूल चूक माफ में राजकुमार की शानदार अदाकारी का जादू देखने के लिए फैन्स तैयार हैं। तो इंतजार करिए 16 मई का….जब ये फिल्म सीधे अमेजन प्राइम पर वर्ल्डलाइड स्ट्रीम की जाएगी।
More Stories
S-400 क्या है ? जिसने पाकिस्तान की लंका लगा दी,जानिए सबकुछ !
CHINESE WEAPON की दुर्गत देख पाकिस्तान ने निकली हवा..’चचा’ जिंगपिंग से बोले शहबाज…अमा ये क्या बेच दिया हमें…!
India-Pakistan war:चीन के बल पर फुदक रहे पाक की निकली हवा,भारतीय जांबाजों ने पाकिस्तान में घुसकर उड़ा दिया गर्दा