हरियाणा के भिवानी का लेडी टीचर मर्डर केस : पुलिस पर लापरवाही के आरोपों के चलते SP हटाए, SHO समेत 5 सस्पेंड किए. लोहारू बाजार बंद, परिवार का धरना जारी
Bhiwani : हरियाणा के भिवानी जिले में 19 साल की Lady Teacher Manisha की हत्या का मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है… 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में मनीषा का शव मिला था, जिसका गला रेता हुआ था. पुलिस की कथित लापरवाही और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर CM Nayab Singh Saini ने कड़ा कदम उठाया है. भिवानी के SP मनबीर सिंह को हटाकर उनकी जगह 2014 बैच के IPS अधिकारी सुमित कुमार को नया SP नियुक्त किया गया है.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि परिवार और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया था… मनीषा के पिता संजय ने बताया कि जब वह 11 अगस्त को लोहारू थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने गए तो पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई और कहा, “लड़की भाग गई है, 2 दिन में वापस आ जाएगी”. इस लापरवाही के चलते लोहारू थाना प्रभारी (SHO) अशोक, महिला ASI शकुंतला, डायल-112 की ERV टीम के ASI अनूप, कॉन्स्टेबल पवन और SPO धर्मेंद्र को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है.
प्रदर्शन और बाजार बंद

मनीषा के परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ढिगावा में धरना कर रखा है और शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है… उनके समर्थन में शनिवार को लोहारू व्यापार मंडल ने बाजार बंद रखा और भगत सिंह चौक पर धरना दिया. भिवानी-महेंद्रगढ़ के भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने परिवार से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
परिवार के आरोप और मांग

मनीषा के पिता संजय का आरोप है कि अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो मनीषा की जान बच सकती थी. पुलिस ने अभद्र भाषा में बात की और मामले को गंभीरता से नहीं लिया. वहीं मामा कुलदीप ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है… वे मांग कर रहे हैं कि भिवानी के बाहर अन्य डॉक्टरों के बोर्ड से दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया जाए. साथ ही, 11 सदस्यों की कमेटी भी पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है.
मामले की जांच में अभी तक क्या-क्या हुआ और मनीषा के घर से निकलने से खेत में शव मिलने तक की हर अपडेट के लिए नीचे दिए Link पर Click करें……
