 
                  Bhiwani Lady Teacher मनीषा का 9वें दिन हुआ अंतिम संस्कार… पुलिस बल की तैनाती में छोटे भाई ने दी मुखाग्नि. फूट-फूटकर रोए पिता. भिवानी में बंद रहेगा इंटरनेट.
Bhiwani : आखिरकार हरियाणा के भिवानी की Lady Teacher Manisha का गुरुवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया है… मौत के 9वें दिन मनीषा को उनके छोटे भाई नितेश ने मुखाग्नि दी. इस दौरान Manisha के पिता संजय फूट-फूट कर रो रहे थे और वहां आई हज़ारों की भीड़ मनीषा अमर रहे के नारे लगा रही थी. अंतिम संस्कार के बाद संजय की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.
मनीषा की अंतिम यात्रा में लगे नारे

गुरुवार सुबह 8 बजे Manisha का शव Bhiwani Civil Hospital से सीधा उसके गांव ढाणी लक्ष्मण के श्मशान घाट लाया गया… इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय गांव वालों के अलावा आसपास के कई गांव वाले Manisha को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे. ग्रामीण लगातार मनीषा अमर रहे के नारे लगा रहे थे. मनीषा के अंतिम संस्कार के समय हालात न बिगड़ें इसलिए गांव में पुलिस जवानों के साथ रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती रही. अंतिम संस्कार से पहले पुलिस ने JCB से बंद रास्तों को खुलवाया.
एक दिन और बंद रहेगा इंटरनेट

अब हालांकि Lady Teacher Manisha का अंतिम संस्कार तो हो गया है लेकिन हरियाणा सरकार को अब भी भिवानी में Law & Order का मुद्दा लग रहा है जिस वजह से जिले में एक दिन और इंटरनेट बंद रहेगा. वहीं चरखी दादरी से इंटरनेट बैन हटा लिया गया है. आपको बता दें Manisha 11 अगस्त को अपने घर से निकली थी… 13 अगस्त को उसकी लाश सिंघानी गांव के खेत में मिली. Manisha के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए.

 
         
         
        