‘मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है’. मनीषा के पिता ने किसपर लगाए गंभीर आरोप? भिवानी-चरखी दादरी में क्यों बिगड़े हालात?
Bhiwani : हरियाणा के भिवानी में हुई 19 साल की Lady Teacher Manisha Murder Case सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. 11 अगस्त लापता हुई मनीषा का शव 13 अगस्त को सिंहानी गांव के एक खेत में पड़ा मिला था. तभी से भिवानी और चरखी दादरी जिले में Teacher की संदिग्ध मौत के चलते तनाव बना हुआ है. 19 अगस्त को भिवानी के ढाणी लक्ष्मण गांव में ग्रामीणों ने मनीषा के अंतिम संस्कार को रोकने के लिए रास्ते बंद कर दिए और CBI जांच की मांग की. शुरआती जांचे से पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया जबकि परिवार और ग्रामीण इसे हत्या मानते हैं. वहीं किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी धरने को अपना समर्थन देने पहुंचे और बोले बिना कमेटी के आंदोलन नहीं चलते.
मनीषा की मौत और पोस्टमार्टम विवाद

19 साल की मनीषा एक Private Play School में टीचर थी जो 11 अगस्त को ढाणी लक्ष्मण गांव से एक नर्सिंग कॉलेज में दाखिले की जानकारी लेने निकली थी. लेकिन 13 अगस्त को उसकी लाश सिंहानी गांव के खेत में नहर के पास मिली. Rohtak PGI पैनल की तरफ से किए गए पोस्टमार्टम में Manisha के शरीर में जहर की पुष्टि हुई… पुलिस ने बताया कि मनीषा के बैग में एक Suicide Note, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज मिले, साथ ही कीटनाशक खरीदने का सबूत भी. हालांकि, गले और शरीर पर घाव जंगली जानवरों के काटने जैसे थे, न कि तेज हथियार से.
रेप या यौन शोषण की पुष्टि नहीं

Manisha के पिता संजय ने कहा, “मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, मुझे उस पर पूरा भरोसा है. प्रशासन ने कमेटी के जरिए मुझ पर दबाव डाला और अंतिम संस्कार के लिए सहमति ली”. उन्होंने CBI जांच की मांग करते हुए कहा कि बिना इंसाफ के अंतिम संस्कार नहीं होगा. जिसके बाद 19 अगस्त को ढाणी लक्ष्मण गांव में पंचायत हुई, जिसमें ग्रामीणों ने फैसला लिया कि बिना इंसाफ के अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे. महिलाओं और युवाओं ने गांव के प्रवेश मार्ग को पेड़ों और ईंटों से बंद कर दिया.
दो जिलों में इंटरनेट बंद
बढ़ते तनाव और बिगड़ते हालात को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भिवानी और चरखी दादरी में 19 अगस्त सुबह 11 बजे से 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक Mobile Internet, बल्क SMS और डोंगल सेवाएं बंद कर दीं… अतिरिक्त मुख्य सचिव (Home) सुमिता मिश्रा ने आदेश में कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री और अफवाहें हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ को भड़का सकती हैं.
मामले में अब तक क्या–क्या हुआ?

- पुलिस कार्रवाई – भिवानी SP मनबीर सिंह को ट्रांस्फर कर दिया गया… लोहारू थाना प्रभारी अशोक, ASI शकुंतला, ERV ASI अनूप, कांस्टेबल पवन और SPO धर्मेंद्र को निलंबित किया गया. विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है.
- सर्वखाप पंचायत – चरखी दादरी में सर्वजातीय फोगाट खाप ने आपात पंचायत बुलाई जिसमें मनीषा के लिए न्याय और CBI जांच की मांग की गई. खाप ने सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगाया.
- स्कूल बंद – ढाणी लक्ष्मण गांव का स्कूल एहतियातन बंद रखा गया है. पानीपत से 108 पुलिस कर्मियों की कंपनी भिवानी भेजी गई.
परिवार और ग्रामीणों के आरोप

- पुलिस की लापरवाही – मनीषा के पिता संजय ने बताया कि 11 अगस्त को मनीषा के लापता होने की शिकायत के लिए पुलिस को डायल-112 पर कॉल किया गया… लोहारू पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह “कहीं घूमने गई होगी, दो दिन में लौट आएगी”. 12 अगस्त को FIR दर्ज हुई.
- पोस्टमार्टम पर सवाल – मनीषा के चाचा कुलदीप ने कहा कि पहला पोस्टमार्टम सही नहीं था. उन्होंने नई मेडिकल बोर्ड से दोबारा जांच की मांग की.
- दबाव का आरोप – संजय ने कहा कि 18 अगस्त की रात प्रशासन और धरना कमेटी ने उन पर अंतिम संस्कार के लिए दबाव डाला… 19 अगस्त को ग्रामीणों ने उन्हें समर्थन दिया, जिसके बाद उन्होंने अंतिम संस्कार रोकने का फैसला लिया.
- ग्रामीणों का प्रदर्शन – 16 अगस्त से भिवानी और चरखी दादरी में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए. बाढड़ा कस्बे में बाजार बंद रहा और क्रांतिकारी चौक पर धरना और कैंडल मार्च निकाला गया. लोहारू में दिल्ली-पिलानी रोड जाम किया गया. जिंद और झज्जर में छात्रों और किसानों ने प्रदर्शन किए.
- ग्रामीणों का मांग – हत्यारों की गिरफ्तारी और फांसी की सजा… CBI जांच, क्योंकि परिवार और ग्रामीण पुलिस जांच पर भरोसा नहीं करते. नया पोस्टमार्टम, क्योंकि परिवार का मानना है कि पहली रिपोर्ट में हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश हुई.
पुलिस का क्या है दावा?

Bhiwani SP सुमित कुमार ने कहा कि मनीषा के बैग में सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने अपनी मर्जी से जहर खाने की बात लिखी थी… कीटनाशक खरीदने का सबूत और विसरा में जहर की पुष्टि हुई. गले पर घाव जंगली जानवरों के काटने के कारण थे, न कि हत्या के लिए तेज हथियार से. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया, लेकिन आत्महत्या की संभावना पर जोर दिया.
