Betting Apps Scandal

Betting Apps Scandal: हॉट अदाओं वाली उर्वशी रौतेला बुरी फंसीं! सोनू…हरभजन-युवराज पर भी संकट…जानें हुआ क्या?

Betting Apps Scandal: उर्वशी रौतेला, सोनू सूद और क्रिकेटरों पर ED का शिकंजा, दफ्तर बुलाकर घंटों पूछे सवाल

Betting Apps Scandal: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार के मामले में कई मशहूर हस्तियों से पूछताछ की है. इस हाई-प्रोफाइल जांच में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और अभिनेता सोनू सूद के साथ-साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, युवराज सिंह, और सुरेश रैना भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ED ने इन सितारों से उनके ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स के साथ संबंधों और एंडोर्समेंट डील्स के बारे में सवाल किए.

ED के एक सीनियर अधिकारी ने कहा “कई बैन किए गए सट्टेबाजी ऐप्स ने बॉलीवुड सितारों, क्रिकेटरों, और इन्फ्लुएंसर्स के साथ डील्स कीं….जिनके जरिए उन्होंने भारी लोकप्रियता और मुनाफा हासिल किया. इन सितारों ने ऐसा तब किया जब भारत सरकार ने ऐसे सारे गैरकानूनी बैटिंग ऐप्स पर कड़ा प्रतिबंध लगा रखा था.”

Betting Apps Scanda
ED grills Urvashi Rautela, Harbhajan, Yuvraj Singh over ads for illegal betting apps

हैदराबाद में दर्ज हुई थी FIR
Betting Apps Scandal: इस साल मार्च महीने में हैदराबाद पुलिस ने 25 सेलिब्रिटीज के खिलाफ एक FIR दर्ज की थी. जिसमें साउथ के सितारे विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी, प्रणीता सुभाष, और निधि अग्रवाल समेत कई नामी चेहरे शामिल थे. इन पर अवैध बेटिंग ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप था जिसमें भारी मात्रा में धन का लेन-देन शामिल था.

प्रकाश राज और राणा दग्गुबाती क्या बोले?
Betting Apps Scandal: इस मामले में साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने स्वीकार किया कि उन्होंने 2015 में एक ऐसे विज्ञापन में काम किया था लेकिन एक साल के भीतर ही वह उस डील से बाहर हो गए. वहीं राणा दग्गुबाती की टीम ने बयान जारी किया कि उनकी सभी एंडोर्समेंट डील्स कानूनी दायरे में थीं और वो किसी भी अवैध गतिविधि से जुड़े नहीं हैं. हालांकि, उर्वशी रौतेला और सोनू सूद की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Betting Apps Scandal
When many stars including Urvashi Rautela and Sonu got trapped in the betting apps case, Kangana Ranaut targeted them

कंगना रनौत को मिला मौका…साधा निशाना

Betting Apps Scandal: बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने बैन बेटिंग ऐप्स से जुड़े इस मामले में शामिल सितारों पर तीखा हमला बोला है. कंगना ने कहा, “मुझे भी कई बार ऐसे विज्ञापनों के ऑफर मिले, लेकिन मैंने हमेशा अवैध गतिविधियों से दूरी बनाई. ऐसे सितारों को सुधर जाना चाहिए.” कंगना अपने बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहती हैं. ऐसे में उनकी इस ताजा टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर माहौल गर्मा दिया है.

क्या है ये बेटिंग ऐप्स स्कैंडल?
Betting Apps Scandal: ये मामला उन ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़ा है, जिन्हें भारत सरकार ने अवैध घोषित किया था. इन ऐप्स ने कथित तौर पर सेलिब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स की लोकप्रियता का फायदा उठाकर बड़े पैमाने पर प्रचार किया और भारी मुनाफा कमाया. ED की जांच में अब यह सामने आ रहा है कि इस स्कैंडल में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ.

ये खबर भी पढ़ें- बड़े पर्दे पर कौन बनने वाला है ‘शक्तिमान’?

Film on Shaktimaan: बड़े पर्दे पर कौन बनेगा ‘शक्तिमान’ … हो गया इंडियन सुपरहीरो को लेकर खुलासा!

More From Author

Vrindavan Corridor Protest: सांसद को घेरा, गोस्वामी महिलाएं बोलीं – हमे ‘कॉरिडोर’ नहीं, श्रद्धा चाहिए!

Vrindavan Corridor Protest: श्रद्धा पर बुलडोज़र, गोस्वामी महिलाएं बोलीं – विकास के नाम पर विनाश नहीं चाहिए!

Chautala Vs Chautala.

Digvijay Chautala Met Governor. हरियाणा के गवर्नर तक पहुंचा HAU विवाद. दिग्विजय ने गवर्नर को दी जानकारी और VC की बर्खास्तगी की मांग उठाई.

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP