UP के बागपत में खाप पंचायतों और प्रशासन की अनूठी पहल… ‘बेटी बचाओ, समाज बचाओ‘ अभियान शुरू, दहेज-ऑनर किलिंग पर सख्ती का ऐलान
संवाददाता – राहुल चौहान, बागपत
Baghpat : UP के बागपत जिले से मंगलवार को एक नए अभियान की शुरुआत हुई… बागपत, जो कभी खाप पंचायतों के कठोर फैसलों के लिए जाना जाता था अब वही बागपत सामाजिक बदलाव की मिसाल बन रहा है. 14 अक्टूबर को DM Asmita Lal के नेतृत्व में ‘बेटी बचाओ, समाज बचाओ’ अभियान की शुरुआत हुई. Mission Shakti 5.0 के तहत बड़ौत के पट्टी चौधरान में आयोजित ऐतिहासिक बैठक में खाप पंचायतों और प्रशासन ने दहेज प्रथा, ऑनर किलिंग और भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों के खिलाफ एकजुटता दिखाई.
DM अस्मिता लाल का संदेश

बैठक की अध्यक्षता करते हुए DM Asmita Lal ने कहा, “खाप पंचायतों का साथ सामाजिक सुधार की बड़ी ताकत है… हमने संकल्प लिया है कि ऑनर किलिंग, दहेज और भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों पर पूरी तरह रोक लगाएंगे. बेटियां समाज की शक्ति हैं, उन्हें सम्मान, शिक्षा और अवसर देकर हम राष्ट्र का गौरव बढ़ाएंगे. बागपत अब बदलाव का प्रतीक बनेगा”.
खाप पंचायतों का संकल्प

इस खास अवसर पर देश खाप, दांगी खाप, पंवार खाप और थाम्बा खाप के प्रतिनिधियों ने कहा, “हमारा उद्देश्य साफ है- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ. बेटियों की प्रगति से ही समाज में संतुलन और अपराधों में कमी आएगी. हम हर गांव में इस अभियान का प्रचार करेंगे”. साथ ही तमाम पंचायतों ने ऐलान किया कि, “ना दहेज लेंगे और ना देंगे. बेटियों को शिक्षित और संस्कारवान बनाना हमारा लक्ष्य है”.
मिशन शक्ति 5.0 का हिस्सा

इस विशेष संवाद में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, मिशन शक्ति और सामाजिक कुरीतियों पर खुली चर्चा हुई… जिले की प्रमुख खाप पंचायतों के चौधरी और प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की. ये पहल Baghpat को सामाजिक समानता और बेटियों के सशक्तिकरण का नया प्रतीक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

https://shorturl.fm/1kurT