प्रदेश के 481 गांवों बिगड़ा Sex Ratio… सुधारने के लिए सरकार ने लगाए Beti Bachao Beti Padhao शिविर
Haryana : प्रदेश में जबसे भाजपा सरकार आई है लगभग तभी से सबसे ज्यादा Beti Bachao Beti Padhao मुहिम पर ज़ोर दिया गया है. अभी तक ऐसा लग रहा था कि लिंगानुपात के खिलाफ इस मुहिम में सरकार को सफलता भी मिल रही है लेकिन कुछ ताज़ा आंकड़े ऐसे सामने आए हैं जिन्होने खुद सरकार को भी चौंका दिया है. दरअसल हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने कुल 481 ऐसे गांवों का पता लगाया है जिनका लिंगानुपात 700 से भी कम है. और इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें नूंह या मेवात के नहीं बल्कि सबसे ज्यादा अंबाला और यमुनानगर जैसे बड़े और जागरुक ज़िलों के 107 गांव शामिल हैं.
STF लाएगी Beti Bachao Beti Padhao अभियान में तेज़ी
अब जब ये चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है तो Nayab Singh Saini सरकार ने भी बिगड़ते लिंगानुपात को संभालने के लिए के लिए State Tast Force को काम पर लगा दिया है. बिगड़ते हालात को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार ने अगल-अलग ज़िलों में Beti Bachao Beti Padhao अभियान की शुरुआत कर दी है ताकि कैसे भी करके लिंगानुपात को सुधारा जा सके. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के Additional Chief Secretary सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में STF का गठन किया गया था. अब सरकार STF की ओर से किए जा रहे सुधार कार्यों और प्रयासों की समीक्षा भी करेगी जिसके लिए हरियाणा की Health Minister Aarti Rao को ज़िम्मेदारी दी गई है.

नीचे आप देख सकते हैं कि किन-किन ज़िलों में Sex Ratio 700 से कम है.
कुरुक्षेत्र – 36
महेंद्रगढ़ – 42
पलवल – 06
अंबाला – 54
भिवानी – 46
चरखी दादरी – 14
पंचकूला – 20
पानीपत – 38
रेवाड़ी – 02
फरीदाबाद – 13
फतेहाबाद – 09
गुरुग्राम – 18
रोहतक – 15
सिरसा – 02
सोनीपत – 10
यमुनानगर – 09
नूंह – 06
हिसार – 07
झज्जर – 20
जींद – 13
कैथल – 18
करनाल – 36
Beti Bachao Beti Padhao अभियान के लिए 481 गांवों में शिविर
प्रदेश में बिगड़ते लिंगानुपात को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पिछले कुछ सालों का Data इकट्ठा करके ये रिपोर्ट तैयार करवाई है. रिपोर्ट को देखने के बाद और Sex Ratio में सुधार के लिए चिन्हित किए गए में 700 गांवों से कम लिंगानुपात वाले 481 गांवों में शिविरों का आयोजन करवाया गया है. STF के निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव की मानें तो MTP Centers से आई इन रिपोर्ट का गहनता से विश्लेषण किया जा रहा है. दो बेटियों वाली गर्भवती महिलाओं का MTP करने वाले केंद्रों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है… जो कोई भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. आपको बता दें MTP अधिनियम का उल्लंघन करने वाले केंद्रों के लाइसेंस रद्द किए जा रहे हैं. अब तक कुल 1500 MTP केंद्रों में से 384 केंद्रों का रजिस्ट्रेशन रद्द हो चुका है, जबकि 30 MTP केंद्रों को नोटिस जारी किया गया है.
महिला एवं बाल विकास विभाग की अनोखी पहल
इस मामले को लेकर हरियाणा का महिला एवं बाल विकास विभाग भी अहम किरदार निभा रहा है. Beti Bachao Beti Padhao अभियान के तहत 18 से 29 अप्रैल तक बेटियों के जन्म पर 1500 कुआं पूजन समारोह आयोजित किए जा चुके हैं. प्रदेश में MTP किट की बिक्री में भी गिरावट आई है. एक या एक से ज्यादा बेटियों वाली करीब 60,000 गर्भवती महिलाओं की पहचान की गई है और स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन नंबर 104 से इन महिलाओं को फोन करके जागरुक किया जा रहा है कि कन्या भ्रूण हत्या पाप है… ऐसा ना करें. इसके अलावा आशा को सहेली के रूप में गर्भवती महिलाओं के साथ जोड़ा जा रहा है. NHM हरियाणा की तरफ से सफल प्रसव करवाने वाली आशा को 1,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि के रूप में देने का प्रस्ताव भी रखा गया है.
More Stories
Punjab Haryana Water Dispute… जल विवाद पर जारी ‘महाभारत’. हुड्डा बोले – केंद्र अपनी ज़िम्मेदारी निभाए
‘Mohammed Shami हम तुम्हें जान से मार देंगे’,ये सुनते ही मच गया बवाल !
Indian Idol 12 के विनर पवनदीप का भीषण सड़क एक्सीडेंट