Bareilly बवाल: मौलाना तौकीर रज़ा समेत 2000 पर FIR दर्ज
Bareilly Ruckus Update
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उनके साथ 8 लोगों को जेल भेजा गया है, जबकि 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया और करीब 2000 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्या हुआ था Bareilly में?
शुक्रवार को अल हजरत दरगाह के आसपास मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग “आई लव मोहम्मद” के पोस्टर लेकर उतरे। शुरुआत में शांतिपूर्ण दिख रहा यह प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस झड़प में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए।

FIR और गिरफ्तारियां
बरेली एसएसपी के मुताबिक हिंसा से जुड़े मामलों में अब तक कुल 10 FIR दर्ज हुई हैं—
- कोतवाली थाने में: 5
- बरादरी थाने में: 2
- प्रेमनगर थाने में: 1
- कैंट थाने में: 1
पुलिस ने अब तक 8 लोगों को जेल भेजा है, 39 को हिरासत में लिया गया और मौलाना तौकीर रज़ा पर ही 7 अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं।
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
ये ख़बर भी पढ़िए …गुस्से में CM योगी
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

विवाद की जड़
दरअसल, मौलाना तौकीर रज़ा ने “आई लव मोहम्मद” अभियान के समर्थन में जुलूस का ऐलान किया था। लेकिन प्रशासन से मंजूरी न मिलने पर उन्होंने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया। यह खबर सुनते ही समर्थक भड़क गए और मस्जिदों व रज़ा के घर के बाहर जमा होकर विरोध करने लगे। देखते ही देखते यह विरोध बवाल में बदल गया।

प्रशासन का रुख
पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। वीडियो फुटेज और सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को चिन्हित किया जाएगा। बरेली प्रशासन ने साफ किया है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। यह साफ है कि बरेली हिंसा ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है, लेकिन सरकार और पुलिस ने संदेश दिया है कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
ये ख़बर भी पढ़िए.. सावधान सूर्या, ये गलती करोगे तो हार जाओगे एशिया कप का फाइनल !
Ind Vs Pak: सावधान सूर्या ! ये 5 बड़ी गलतियां Team India को हरवा सकती है Asia Cup Final
